The Lallantop
Advertisement

'लापता लेडीज़' ने रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पछाड़ दिया

'लापता लेडीज़' अभी भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' से व्यूज़ के मामले में पीछे है.

Advertisement
 Laapata Ladies
'लापता लेडीज़' और 'एनिमल' दोनों ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है.
pic
मेघना
23 मई 2024 (Published: 12:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kiran Rao की फिल्म Laapataa Ladies एक मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई. जया, फूल और दीपक की कहानी. कहानी जिसमें दो दुल्हनें घूंघट की वजह से बदल जाती हैं. छोटे बजट पर बनी फिल्म. जिसने बहुत सेंसटिव टॉपिक को उठाया. फिर अप्रैल में इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. वर्ड ऑफ माउथ से इसने खूब तारीफ बटोरी. फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसने Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को पछाड़ दिया.

रणबीर कपूर की 'एनिमल' बीते साल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसने रिलीज़ के बाद तहलका मचा दिया. इसे बहुत पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. कुछ लोगों को ये बहुत पसंद आई. कुछ लोगों को बिल्कुल भी नहीं भायी. मगर ओवरऑल पिक्चर ने तगड़ी कमाई की. ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. इसने करीब 550 करोड़ रुपए की कमाई की.

फिर 'एनिमल' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. यहां भी इसकी चर्चा हुई. इसकी व्यूवरशिप हफ्ते दर हफ्ते बढ़ती गई. मगर 'लापता लेडीज़' के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद 'एनिमल' पीछे हो गई. बिंज़ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'लापता लेडीज़' ने नेटफ्लिक्स पर व्यूज़ के मामले में 'एनिमल' को पछाड़ दिया. आंकड़ों से समझें तो 'एनिमल' को नेटफ्लिक्स पर अब तक करीब 13 मिलियन व्यूज़ मिले थे. जबकि 'लापता लेडीज़' को 13.8 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

हालांकि 'लापता लेडीज़' अभी भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' से व्यूज़ के मामले में पीछे है. 'फाइटर' को नेटफ्लिक्स पर करीब 14 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. 'लापता लेडीज़' को सिर्फ इंडिया में ही पसंद नहीं किया जा रहा. बल्कि इंडिया से बाहर की जनता भी इस पिक्चर को काफी पसंद कर रही है. कई सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म देखकर फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं.

एक मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ हुई 'लापता लेडीज़' फिल्म को आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. मूवी बिप्लब गोस्वामी की लिखी नॉवेल पर बेस्ड है. जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. किरण राव ने इससे पहले साल 2010 में आई धोबी घाट को डायरेक्ट किया था.

ख़ैर, हमने ‘लापता लेडीज़’ का रिव्यू भी किया है. आपको 'एनिमल' और 'लापता लेडीज़' कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan, Karan Johar को साथ देख जनता को Kajol क्यों याद आ गईं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement