कृति सैनन की मां 'आदिपुरुष' के बचाव में उतरीं, लोगों ने कहा, 'फिल्म तो आपको भी नहीं पसंद आई'
कृति सैनन की मां गीता सैनन ने 'आदिपुरुष' का ज़िक्र किए बिना लिखा, 'इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावना को समझो'.

Adipurush विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा. पहले इसमें सिर्फ फिल्म से जुड़े लोग शामिल थे. अब फिल्म के बचाव में Kriti Sanon की मां Geeta Sanon उतर आई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रामचरितमानस के बालकांड वाले हिस्से की एक चौपाई शेयर की. जिसका कुल जमा भाव ये है कि जिसकी जैसी भावना होगी, उसे चीज़ें वैसी ही नज़र आएंगी. उन्होंने 'आदिपुरुष' का ज़िक्र किए बिना लिखा, 'इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावना को समझो'. मगर पब्लिक उन्हें भी बख्शने को तैयार नहीं. लोग कह रहे हैं पिक्चर तो गीता को खुद पसंद नहीं आई होगी. बस उनकी बेटी उस फिल्म में है, इसलिए वो उसका बचाव कर रही हैं.
कृति सैनन की मां गीता सैनन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया. इसमें लिखा था-
"जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी... इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो, तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी. भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो. न कि ये कि वो जूठे थे. इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावना को समझो. जय श्री राम."
'आदिपुरुष' की भयंकर आलोचना हो रही है. कृति सैनन ने इस फिल्म में जानकी का रोल किया है. फिल्म में अन्य एक्टर्स की परफॉरमेंस पसंद नहीं की जा रही. मगर कृति के काम को बुरा नहीं बताया जा रहा है. उनके किरदार के साथ सिर्फ ये समस्या है कि उसको बहुत स्क्रीन टाइम नहीं मिलता. ख़ैर, गीत के इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि वो अपनी बेटी की वजह से फिल्म को डिफेंड कर रही हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, उसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता.
एक यूज़र ने लिखा-
"आप 'आदिपुरुष' को सपोर्ट कर रही हो क्योंकि आपकी बेटी ने इसमें रोल किया है. सच में तो आपको भी पसंद नहीं है फिल्म."

एक दूसरे यूज़र ने लिखा-
"मैम सीता मां भगवान हैं, उनका रोल आपकी बेटी यानी कृति सैनन ने किया. कुछ रेस्पेक्ट तो रखनी चाहिए थी उन्हें सीता मां की. सीता मां हमेशा अपने बदन को ढंककर रखती थीं. और कृति ने मूवी में स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है. ये कहां का सम्मान है?"

तीसरे यूज़र ने लिखा-
"मैं कृति सैनन और उनके काम का फैन हूं. मगर जो गलत है, वो है. उन्हें दर्शकों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि अगर ऑडियंस नहीं रहेगी, तो आपकी फिल्म कौन देखेगा. इसलिए उनके मत का सम्मान करें."

21 जून को कृति सैनन ने अपने स्कूल DPS RK पुरम के बच्चों को 'आदिपुरुष' दिखाई. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के PVR संगम का एक पूरा शो बुक किया था, जिसके ऑडिटोरियम में 300 सीटें हैं. इसके अलावा फिल्म की गिरती कमाई को देखते हुए फिल्म के मेकर्स नई स्कीम लाए हैं. उन्होंने 'आदिपुरुष' के टिकटों की कीमत कम कर दी है. 22 और 23 जून को तमाम सिनेमाघरों में 'आदिपुरुष' का 3D वर्ज़न मात्र 150 रुपए में देखा जा सकता है.
'आदिपुरुष' में प्रभास और कृति सैनन के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे ने काम किया. ओम राउत ने ये फिल्म बनाई है. दुनियाभर से ये फिल्म तकरीबन 400 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
वीडियो: 'आदिपुरुष' वालों ने हनुमान का विवादित डायलॉग बदल दिया