रात को ढाई बजे शराब पीकर सड़क पर बैठे किरण कुमार, सलमान खान को खूब...
किरण कुमार ने बताया कि कैसे सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनके करियर के शुरुआती दौर में उनकी बहुत मदद की. अपनी फिल्मों में रोल्स ऑफर किए.

एक्टर Kiran Kumar ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. कई बड़े स्टार्स के साथ छोटे, मगर ज़रूरी रोल निभाएं हैं. रिसेंटली किरण ने Salman Khan और उनके पिता Salim Khan को अपने करियर के शुरुआती दौर में काम देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने ना सिर्फ सलीम-सलमान को शुक्रिया कहा बल्कि पूरे खान परिवार पर बात की. बताया कि कैसे उनकी ग्रोथ में खान परिवार ने उनकी मदद की.
यू-ट्यूबर Kunickaa Sadanand से बात करते हुए किरण कुमार ने बताया कि उनके पिता जीवन और सलमान के पिता सलीम खान अच्छे दोस्त थे. सलीम के कहने पर ही जीवन ने किरण कुमार को बोर्डिंग स्कूल भेजा था. जहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा. मुंबई लौटने के बाद किरण का खान परिवार से खास कनेक्शन हो गया. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में काम किया. फिर जब हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई तो सलीम खान ने उन्हें अपनी फिल्म में रोल ऑफर कर दिया.
किरण ने बताया,
''सलीम साहब मेरे गार्डियन हैं. मैं अक्सर उनसे जाकर मिलता हूं. साथ में कॉफी पीता हूं. जब उनके बेटे सोहेल खान अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे थे, फिल्म 'औज़ार' से, तो मैंने उस फिल्म में काम किया था. मैंने सलमान खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है.''
किरण ने आगे जोड़ा,
''सलमान खान जैसी फैमिली मिलना बहुत दुर्लभ है. परिवार का हर सदस्य बहुत अच्छा है. सलमान खान का स्टारडम उनके परिवार के नेक कर्मों का नतीजा है. सलमान खान का दिल सोने का है और उसका श्रेय उनके पिता सलीम खान को जाता है.''
किरण कुमार ने कहा कि वो सलीम खान को कभी शुक्रिया नहीं कर पाए. मगर एक रात शराब पीकर वो सलमान और सलीम खान के होर्डिंग के सामने बैठकर उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे. किरण ने बताया,
''सलीम खान ने मेरे लिए बहुत कुछ किया. एक दिन मैं एक पार्टी से आ रहा था. मैंने खूब शराब पी रखी थी. रास्ते में, मैंने सलमान खान और सलीम खान के ब्रांड बीइंग ह्यूमन का आउटलेट देखा. उसके बाहर सलमान की होर्डिंग देखी. मैं काफी नशे में था. सुबह के ढाई बज रहे थे. मैंने अपनी कार रोकी, उतरा और स्टोर की सीढ़ियों पर बैठकर सलीम खान और सलमान खान को खूब शुक्रिया कहा.''
ख़ैर, किरण कुमार ने सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो 'धड़कन', 'विरासत', 'इंसाफ मैं करूंगा', 'LOC कार्गिल', 'जानी दुश्मन', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है.
वीडियो: सलमान खान से पहले ही गलवान वैली संघर्ष पर बन चुकी है फिल्म, जानिए अब तक रिलीज क्यों नहीं?