The Lallantop
Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' के 'केसरिया' गाने में 'लव स्टोरियां' वाले हिस्से पर मचे बवाल की वजह ये है

'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स 'केसरिया' को पहले रिलीज़ नहीं करना चाहते थे. मगर पब्लिक रिस्पॉन्स ने उन्हें मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बदलने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
kesariya-song-ranbir-kapoor-alia-bhatt
सारी बात सिर्फ दो शब्दों पर आकर अटक गई है.
pic
यमन
18 जुलाई 2022 (Updated: 18 जुलाई 2022, 02:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

13 अप्रैल को ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ का टीज़र रिलीज़ हुआ. पहली बार था जब आलिया और रणबीर किसी रोमांटिक ट्रैक में नज़र आ रहे थे. ऊपर से अगले ही दिन दोनों की शादी भी थी. ‘केसरिया’ का 40 सेकंड का टीज़र देखकर पूरे गाने को लेकर हाइप बन गई. मेकर्स ने बताया कि 15 जुलाई को पूरा गाना रिलीज़ होगा. 15 जुलाई को रणबीर का गाना रिलीज़ तो हुआ, पर ‘केसरिया’ नहीं. वो था उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ का टाइटल ट्रैक. बताया जाता है कि ‘शमशेरा’ के गाने से क्लैश टालने के लिए ‘केसरिया’ की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी गई. 

फाइनली 17 जुलाई को Kesariya full song रिलीज़ हुआ. 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर इस गाने को करीब 1 करोड़ 80 लाख यानी 18 मिलियन से ज़्यादा बार स्ट्रीम किया गया. गाने को लगातार सुना जा रहा है, पर जनता की सुई एक जगह आकर अटक गई है. सबको शिकायत है इस गाने में इस्तेमाल हुए शब्द ‘लव स्टोरियां’ से. इंडिया-इंग्लैंड के बीच सीरीज़ डिसाइडर मैच को छोड़ ‘केसरिया’ नेशनल मसला बन गया. इस गाने पर ट्रोलिंग से लेकर मीमबाज़ी शुरू हो गई.  

‘केसरिया’ को गाया है अरिजीत सिंह ने. लिरिक्स यानी बोल हैं अमिताभ भट्टाचार्य के और इसे कंपोज़ किया है प्रीतम ने.

नवीन कुकरेजा नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा,

आपकी ज़िंदगी ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ कितनी खूबसूरत है, किसी ‘लव स्टोरिया’ को उसे खराब मत करने दीजिए. 

किसी ने विमल इलायची का ऐड शेयर कर के उसे ‘केसरिया’ का बेस्ट वर्ज़न बताया. 

पुलकित कोचर नाम के यूज़र ने ‘लव स्टोरिया’ को राजीव मसंद के एक्टर्स राउंडटेबल से जोड़ दिया. उन्होंने राजकुमार राव, अक्षय कुमार, इरफान और आयुष्मान के बीच बैठे वरुण धवन को इस इंटरव्यू का ‘लव स्टोरियां’ बता दिया.  

किसी ने गाने को ‘जगह कहां है’ वाले मीम में फिट कर दिया. 

एक यूज़र ने पंचायत का मीम यूज़ कर लिखा, 

ये का लिखा है बे. 

एक यूज़र ने लिखा,

केसरिया वो पहली भगवा चीज़ नहीं जिसने लोगों को निराश किया हो. 

‘केसरिया’ गाने की रिलीज़ के बाद से लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य लोगों के निशाने पर आ गए हैं. जनता कह रही है कि सिर्फ ‘केसरिया’ से राइम करवाने के वास्ते उन्होंने ‘लव स्टोरिया’ को गाने डाल दिया. इसकी जगह प्रेम कहानियां, इश्केदारियां टाइप भी कुछ इस्तेमाल किया जा सकता था. उससे गाने की फील भी बनी रहती और सुनने में वो अटपटा भी नहीं लगता. क्योंकि गाने में हिंदी और उर्दू के बीच अंग्रेज़ी का इस्तेमाल लोगों को खल रहा है.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब अमिताभ ने ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट किया है. वो इस तरह के प्रयोगों के लिए जाने जाते रहे हैं. एक तरह से ये उनकी यूएसपी रही है. उनके लिखे कई गाने इसी वजह ये यादगार बन गए. जैसे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ‘द ब्रेकअप सॉन्ग’. ‘देव डी’ फिल्म का ‘इमोशनल अत्याचार’ उनके करियर के सबसे चर्चित गानों में से है. हिंदी गानों में अंग्रेज़ी शब्दों का फ्यूज़न कोई नया नहीं. कई मौकों पर ये गानों का कैची हिस्सा भी बना है. वरुण ग्रोवर का लिखा ‘ओ वुमनिया’ ही याद कर लीजिए. या Do me a favour let's play holi के बिना तो होली पूरी नहीं होती. मगर उन गानों में अंग्रेज़ी वाले शब्द घुल जाते हैं. 'केसरिया' में ऐसा नहीं हो पाया.

मगर ये इतना बड़ा मसला भी नहीं है, जिस पर इतनी चर्चा और विमर्श हो. ‘केसरिया’ में अंग्रेज़ी को लेकर नेगेटिव रिएक्शंस इसलिए आ रहे हैं क्योंकि लोगों को गाने का टीज़र खूब पसंद आया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि फुल सॉन्ग बवाल मचा देगा. हाइप ज़्यादा थी. इसलिए लोगों को ‘लव स्टोरियां’ पार्ट बुरा लग रहा है.     

‘केसरिया’ को हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़ा, मलयालम और तमिल में भी रिलीज़ किया गया. ये सारे वर्ज़न सिड श्रीराम ने गाए हैं. ‘केसरिया’ के मुकाबले सिड के गाए गानों की ज़्यादा तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि ये गाने ‘लव स्टोरियां’ मुक्त हैं. सिड श्रीराम के गाने आपने भी ज़रूर सुने होंगे. ‘पुष्पा’ के हिट गाने ‘श्रीवल्ली’ का ओरिजिनल वर्ज़न उन्होंने ही गाया था. साथ ही मलयालम फिल्म ‘इश्क: नॉट अ लव स्टोरी’ के लिए रिकॉर्ड किया गया उनका गाना ‘परायुवान’ भी खूब सुना गया. 

खैर, ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया था कि वो 'केसरिया’ को पहले रिलीज़ नहीं करना चाहते थे. रणबीर के किरदार शिवा से जुड़ा एक गाना था, जिसे सबसे पहले रिलीज़ किया जाना था. मगर ‘केसरिया’ के टीज़र को जैसा रिस्पॉन्स मिला, उस वजह से उन्हें अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बदलनी पड़ गई. 

बता दें कि लंबे समय से पुश होती आ रही ‘ब्रह्मास्त्र’ अब 09 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय जैसे एक्टर्स भी नज़र आने वाले हैं.    

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement