कार्तिक आर्यन की 'शहज़ादा' मंडे टेस्ट में फेल हो गई
ऐसा लग रहा है, 'भूल भुलैया 2' देने वाले कार्तिक की 'शहज़ादा' बॉक्स ऑफिस पर कमाना भूल गई है.

कार्तिक आर्यन को 'शहज़ादा' से खूब उम्मीदें थीं. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करती नज़र नहीं आ रही है. फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हुई थी. पहले दिन इसे 06 करोड़ की कमजोर ओपनिंग मिली. ऐसा माना गया शनिवार को 'महाशिवरात्रि' की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा. पर ऐसा हो न सका. 'शहज़ादा' को दूसरे दिन सिर्फ 65 लाख का फायदा हुआ. शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.65 करोड़ रहा. रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी. सिर्फ 7.35 करोड़ की कमाई ही फिल्म के हाथ लगी. यानी पहले वीकेन्ड 50-60 करोड़ के कलेक्शन की ख्वाहिश रखने वाली 'शहज़ादा' सिर्फ 19.95 करोड़ ही कमा सकी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म सोमवार को सिर्फ 2.50 करोड़ ही कमा सकी. चार दिनों में फिल्म ने सिर्फ 22.50 करोड़ का ही बिजनेस किया.
जिस तरह से 'शहज़ादा' कमा रही है, शायद ही अपनी लागत भी वसूल पाए. इसका कुल बजट 60 से 65 करोड़ बताया जा रहा है. यदि फिल्म को इस सप्ताह टिकट खिड़की से अपने बजट के बराबर पैसे निकालने हैं, तो हर दिन कम से कम 6 से 7 करोड़ रोज़ कमाने होंगे. ऐसा होता नज़र आ नहीं रहा है. क्योंकि 'शहज़ादा' के साथ ही ‘एंट-मैन एंड द वॉस्प’ रिलीज हुई है. ये कार्तिक की पिक्चर से बढ़िया कमा रही है. 9 करोड़ की ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 9.80 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. यानी दो दिनों का कलेक्शन हुआ 18.80 करोड़ रुपए. बेसिकली जितने पैसे कार्तिक की फिल्म ने तीन दिनों में कमाए हैं, तकरीबन उतने पैसे 'एंट-मैन' ने दो दिनों में ही पीट दिए थे. फिल्म ने चौथे दिन भी दो से ढाई करोड़ की कमाई की. इंडिया टुडे के मुताबिक फिल्म ने चार दिनों में 28 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं.
'शहज़ादा' को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से भी ठीकठाक मुकाबला करना पड़ रहा है. Sacnilk के अनुसार 'पठान' ने सोमवार को 1.25 करोड़ कमाए. 27वें दिन इतने रुपए कमाना अपने आप में बड़ी बात है. फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक 'पठान' का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 623 करोड़ और ओवरसीज कलेक्शन 377 करोड़ हो गया. यानी दुनियाभर में कुल कलेक्शन 1000 करोड़ हो गया.
जब बॉलीवुड में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' से इंडस्ट्री में जान फूंकी. लोगों ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का मसीहा घोषित कर दिया. पर अब ये मसीहा 'शहज़ादा' से फिल्म की लागत निकालने के लिए भी संघर्ष कर रहा है. ऐसा लग रहा है, 'भूल भुलैया 2' देने वाले कार्तिक की 'शहज़ादा' बॉक्स ऑफिस पर कमाना भूल गई है. दरअसल 'शहज़ादा' की असफलता से कार्तिक को सीधे नुकसान होगा. क्योंकि यहां वो सिर्फ फिल्म के ऐक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं. इसमें उनके साथ कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है रोहित धवन ने.
वीडियो: 'शहज़ादा' से मुकाबला कर रही 'पठान' ने अपने चौथे शुक्रवार कितने पैसे कमाए?