The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kartik Aaryan starrer Satyaprem Ki Katha makers to recreate/remix Ali Sethi song Pasoori for the movie

'सत्यप्रेम की कथा' के लिए 'पसूरी' को रीमिक्स करने की खबर आई, इंडिया-पाकिस्तान के लोग साथ आ गए

लोगों ने कहा कि हिंदी सिनेमा और गानों के लिए पहले ही बुरा दौर चल रहा है. इसे और बर्बाद मत करिए. प्लस जो फिल्म गुजरात में सेट है, उसमें आप पंजाबी गाना कैसे फिट करेंगे.

Advertisement
satyaprem ki katha, pasoori, kartik aaryan,
'सत्यप्रेम की कथा' और 'पसूरी' के पोस्टर्स.
pic
श्वेतांक
21 जून 2023 (Updated: 21 जून 2023, 02:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ali Sethi के गाने Pasoori को रीमिक्स किया जाएगा. Kartik Aaryan और Kiara Advani की फिल्म Satyaprem Ki Katha के लिए. ये खबर आते ही कोक स्टूडियो के कमेंट बॉक्स की तरह इंडिया और पाकिस्तान के लोग साथ आ गए. मेकर्स के इस कदम का विरोध करने. लोगों ने कहा कि हिंदी सिनेमा और गानों के लिए पहले ही बुरा दौर चल रहा है. इसे और बर्बाद मत करिए. प्लस जो फिल्म गुजरात में सेट है, उसमें आप पंजाबी गाना कैसे फिट करेंगे. कहीं तो लॉजिक बचा रहने दीजिए.

बॉलीवुड हंगामा में खबर छपी कि 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ देना चाहते हैं. इसलिए वो कोक स्टूडियो पाकिस्तान के हिट गाने 'पसूरी' को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएंगे. ओरिजिनली इस गाने को अली सेठी और शाए गिल ने मिलकर गाया है. यूट्यूब, स्पॉटिफाई समेत तमाम म्यूज़िक प्लैटफॉर्म्स पर तो इस गाने ने धूम मचाई ही. 2022 में ये गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया जाने वाला गाना भी बना. इस गाने पर लाखों रील्स बने. ऐसे में 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स इस गाने की पॉपुलैरिटी को भुनाना चाहते हैं.

'सत्यप्रेम की कथा' के लिए 'पसूरी' रीमिक्स की शूटिंग 21 और 22 जून को मुंबई में होनी है. इसके लिए भव्य सेट वगैरह बनवाए गए हैं. हालांकि ये नहीं पता कि इस गाने को भी अली सेठी और शाए गिल ही गाएंगे. या इस गाने को किन्हीं देसी सिंगर्स से गवाया जाएगा. 'पसूरी' फिल्म की रिलीज़ से पहले आने वाला आखिरी गाना होगा. ताकि ऐन वक्त पर माहौल बनाया जाए सके. अब तक 'सत्यप्रेम की कथा' से चार गाने आ चुके हैं. ये फिल्म बकरीद के मौके पर 28 जून को सिनेमाघरों में लगने वाली है.

जब से 'पसूरी' को रीमिक्स करने की खबर आई है, हिंदुस्तान और पाकिस्तान, दोनों जगह इसका विरोध हो रहा है. इंडियन जनता तो पहले ही रीमिक्स कल्चर से आजिज आ चुकी है. अब पाकिस्तानी पब्लिक को ये डर सता रहा है कि भारतीय फिल्ममेकर्स  रीमिक्स के नाम पर उनके गानों को भी खराब करना न शुरू कर दें. हम आपको कुछ ट्वीट्स दिखाते हैं, जिसमें पाकिस्तानी आवाम ने 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स को इस बात के लिए कोसना शुरू कर दिया है.

"ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. पिछले साल जैसे ही 'पसूरी' पॉपुलर हुआ, हमें पता था कि ऐसा होगा. मगर रचनात्मकता कहां है? 'पसूरी' को 600 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. अब बस 'कहानी सुनो' को रीमेक किए जाने का इंतज़ार है. अच्छे गानों को रीमेक किए जाने की क्या ज़रूरत है?  ताकि उन पर अधिकार जमाया जा सके?" 

इस ट्वीट के जवाब में एक शख्स ने लिखा कि उन्हें लगा कि ये सब सिर्फ अफ़वाहें हैं.  

हुनून शहज़ार नाम के यूज़र लिखते हैं-

"क्या प्रोड्यूसर्स इतने बेवकूफ हैं कि उन्हें ये बात समझ नहीं आ रही कि कोई भी रीमेक्स में इंट्रेस्टेड नहीं है? कोई भी नहीं. वो भी 2022 के सबसे चर्चित गाने 'पसूरी' के रीमेक में? 'पसूरी' को रीमेक किए जाने से पब्लिक 'सत्यप्रेम की कथा' देखने क्यों आएगी?"

ये तो पाकिस्तानी ट्विटर की बात हो गई. इंडिया में भी इसका विरोध हो रहा है. बॉलीवुड हंगामा के ट्वीट पर भी लोगों को नाराज़गी भरे जवाब आए हैं.

एक यूज़र ने लिखा-

''ये लोग और क्या कर सकते हैं. अब ये गुजराज में बेस्ड मूवी में पंजाबी गाना डालकर उसे जस्टिफाई करेंगे. बहुत बढ़िया."

कुछ लोग यहां 'पसूरी' के सिंगर्स की तरफ से मीम भी चिपकाकर जा रहे हैं-

वहीं कुछ लोगों प्रार्थना कर रहे हैं कि ये खबर गलत हो.  

जिस गाने के बनने से पहले ही पब्लिक इतनी नाखुश है, उसका भविष्य कुछ समझ नहीं आ रहा. हो सकता है मेकर्स 'पसूरी' रीमिक्स को अरिजीत सिंह से गवा दें. क्योंकि ये इकलौता तरीका है, जिससे वो लोगों को ताप से बच सकते हैं. 

ख़ैर, 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, गजराज राव और सुप्रिया पाठक कपूर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को समीर विद्वंस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

वीडियो: सलमान ख़ान के गाने कैरेक्टर ढीला को कार्तिक आर्यन की शहज़ादा में रीमिक्स किया गया है, भड़के फैन्स

Advertisement