The Lallantop
Advertisement

'कॉफ़ी विथ करण' में सारा ने कार्तिक के साथ रिलेशनशिप पर बात की, अब कार्तिक का जवाब आया है

Sara Ali Khan पर Kartik Aaryan का कहना है कि अगर दो लोग रिलेशनशिप में रहे हैं, तो उन्हें एक-दूसरे की इज्ज़त करनी चाहिए. उस बारे में बात नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
koffee with karan, sara ali khan, kartik aaryan
'कॉफी विद करण' के फोटोशूट में करण, सारा और अनन्या. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन.
pic
श्वेतांक
21 नवंबर 2023 (Published: 03:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Koffee With Karan का आठवां सीज़न चल रहा है. शो के तीसरे एपिसोड पर Sara Ali Khan और Ananya Panday पहुंचीं थीं. Karan Johar के शो पर काफी भीतरी बातें होती हैं. इस एपिसोड में करण ने सारा और अनन्या से Kartik Aaryan के बारे में पूछा. कहते हैं कि दोनों ने एक समय पर कार्तिक को डेट किया था. उस रिलेशनशिप से निकलने के बाद उनके आपसी संबंध कैसे हैं. दोनों लड़कियों ने अपने-अपने हिसाब से जवाब दिए. जब हालिया इंटरव्यू में इस बारे में कार्तिक से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में दूसरे व्यक्ति को बात नहीं करनी चाहिए. उस संबंध का सम्मान करना चाहिए.

कार्तिक आर्यन ने फिल्म कंपैनियन के शो 'FC फ्रंट रो' में हिस्सा लिया. इसमें ऑडियंस के सामने एक फिल्मी हस्ती का इंटरव्यू लिया जाता है. यहां कार्तिक से पूछा गया कि वो लगातार 'कॉफी विद करण' में चर्चा का विषय बने रहते हैं. इस चीज़ को वो कैसे देखते हैं! मसलन, इस सीज़न में सारा और अनन्या से उनके बारे में पूछे गए सवालों का भी ज़िक्र आया. इस पर कार्तिक ने कहा-

"एक चीज़ मुझे जो लगती है, रिलेशनशिप अगर दो लोगों की है, तो दूसरे इन्सान को भी वो बातें नहीं करनी चाहिए. हम सबको अपनी रिलेशनशिप की रेस्पेक्ट करनी चाहिए. जब चीज़ें नहीं वर्क आउट हों, तो मैं अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद करता हूं. जब आप साथ होते हैं, तो आप कल्पना नहीं करते कि ये खत्म हो जाएगा. आपको उस समय का सम्मान करना चाहिए. उन लम्हों की इज्ज़त करनी चाहिए. आपको खुद का भी सम्मान करना चाहिए. आप जब वो बात करते हैं, तो ऐसा नहीं है कि सामने वाला एक ही इन्सान के बारे में वो सोच रहा होता है, वो दोनों के बारे में सोच रहा होता है."

जब 'लव आज कल' बन रही थी, तब कई पोर्टल्स ने गॉसिपनुमा खबरें छापीं कि कार्तिक और सारा साथ हैं. ऐसी ही खबरें तब भी चली थीं, जब कार्तिक और अनन्या 'पति पत्नी और वो' में काम कर रहे थे. हालांकि तीनों में से किसी ने भी पब्लिकली इस बारे में बात नहीं की. मगर उन संबंधों के खत्म होने के बाद लगातार उस पर चर्चा होती रहती है. खासकर 'कॉफी विद करण' में.

ख़ैर, पहले खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन भी करण जौहर के साथ अपने मतभेद मिटाकर 'कॉफी विद करण' के आठवें सीज़न का हिस्सा बनेंगे. मगर पिछले दिनों खबर आई कि कार्तिक अभी अपने निजी मसलों पर पब्लिक प्लैटफॉर्म पर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. साथ ही वो करण जौहर की ग्रिलिंग का सामना करने के लिए खुद को तैयार नहीं मानते. इसलिए वो उनके चैट शो के नए सीज़न का हिस्सा नहीं बनेंगे.

कार्तिक आर्यन, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' में काम कर रहे थे. मगर अन-प्रोफेशनल रवैये का हवाला देते हुए, कार्तिक को उस फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसके बाद कार्तिक और करण के आपसी संबंध काफी बिगड़ गए थे. मगर बीते दिनों ये दोनों लोग कई पब्लिक प्लैटफॉर्म्स पर साथ नज़र आए. इससे ऐसा लगा कि अब इन दोनों लोग के बीच सबकुछ ठीक है. करण जौहर ने ये भी कहा था कि वो जल्दी ही कार्तिक के साथ एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement