कार्तिक आर्यन की मूवी 'फ्रेडी' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, पता चल गया
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्कल के पॉडकास्ट शो में पहुंची थी. जहां उन्होंने डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को लेकर बातें की.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों की अपडेट एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
1. ज़ैक स्नायडर की 'जस्टिस लीग' थिएटर्स में होगी रिलीज़
शुरुआत करेंगे हॉलीवुड की खबरों से. ज़ैक स्नायडर की फिल्म 'जस्टिस लीग' थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी. इसे 'द स्नायडर कट' के नाम से भी बुलाया जाता है. फिल्ममेकर केविन स्मिथ ने एक पॉडकास्ट में इस बात की जानकारी दी.
इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.
2. मेगन मार्कल के पॉडकास्ट शो में दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्कल के पॉडकास्ट शो में पहुंची थी. जहां उन्होंने डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को लेकर बातें की. इसी पॉडकास्ट में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ उनकी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर भी बात की. रणवीर-दीपिका के सेप्रेट होने की बातें चल रही थी. जिसके जवाब में दीपिका ने कहा, ''रणवीर किसी म्यूज़िक फेस्टिवल में गए थे. अब लौट आए हैं और मैं बहुत खुश हूं.''
3. कार्तिक की मूवी 'फ्रेडी' डिज़्नी प्लस पर होगी रिलीज़
कार्तिक आर्यन की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. ये अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक होगी.
इसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा.
4. अमेज़न की 'फोर मोर शॉट्स 3' का ट्रेलर आ गया है
कीर्ति कुल्हारी, सयानी सेन गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे की सीरीज़ 'फोर मोर शॉर्ट्स' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. जोइता पटपटिया के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज़ को 21 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा.
5. 'पठान' के म्यूज़िक पर विशाल-शेखर ने क्या कहा है
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का म्यूज़िक विशाल-शेखर दे रहे हैं. शेखर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''पठान का म्यूज़िक लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देगा.'' इसे कब रिलीज़ किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
'पठान' 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.
6. राजस्थान में 'जवान' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग होगी
शाहरुख खान और नयनतारा जल्द ही एटली की फिल्म 'जवान' में दिखेंगे. जिसके लास्ट शेड्यूल की शूटिंग राजस्थान में होनी है. खबर है कि इसके लास्ट शेड्यूल के लिए शाहरुख और नयनतारा 20 दिनों के लिए राजस्थान जाएंगे. मूवी अगले साल रिलीज़ होगी.
7. अनन्या पांडे ने खत्म की 'खो गए हम कहां' की शूटिंग
अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म 'खो गए हम कहां' में दिखेंगे. जिसकी शूटिंग खत्म हो गई है. फिल्म को अर्जुन सिंह ने डायरेक्ट किया है. अनन्या ने फिल्म की रैप पार्टी की तस्वीरें शेयर की.
फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की होगी, जो मुंबई में रहते हैं. मूवी साल 2023 में रिलीज़ होगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर क्यों नहीं होने दे रही ये एसोसिएशन?