The Lallantop
Advertisement

अपनी अगली फिल्म में भूत बनेंगी करीना कपूर?

बताया जा रहा है फिल्म में करीना के अपोज़िट किसी यंग एक्टर को कास्ट किया जाएगा.

Advertisement
kareena
फिल्म की कहानी 'ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1' के डायलॉग राइटर हुसैन दलाल ने लिखी है.
pic
गरिमा बुधानी
17 जुलाई 2025 (Published: 04:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

James Gunn ने Supergirl का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया, Sholay  के 50 साल पूरे होने पर ईरान का ट्रिब्यूट, अपनी अगली फिल्म में भूत बनेंगी Kareena Kapoor. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. जेम्स गन ने 'सुपरगर्ल' का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया

'सुपरमैन' के बाद जेम्स गन ने अपनी अगली फिल्म 'सुपरगर्ल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. मिली एलकॉक फिल्म में सुपरगर्ल का रोल करेंगी. इसे क्रेग गिलेस्पी डायरेक्ट कर रहे हैं. 'सुपरगर्ल' 26 जून, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवे सीज़न का टीज़र आया

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवे सीज़न का टीज़र आ गया है. ये इस शो का फाइनल सीज़न है. इसमें 8 एपिसोड्स होंगे, जिन्हें तीन हिस्सों में रिलीज़ किया जाएगा. इसका वॉल्यूम 1 इसी साल 26 नवंबर, वॉल्यूम 2, 25 दिसंबर और फाइनल एपिसोड 31 दिसंबर को आएगा.

3. इमरान-जेनेलिया की 'गनमास्टर G9' का शूट टला

इमरान हाशमी और जेनेलिया डिसूज़ा 'गनमास्टर G9' में साथ काम कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे आदित्य दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का शूट उत्तराखंड के ऋषिकेश में जुलाई के महीने में शुरू होना था लेकिन भारी बारिश के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है.आदित्य ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "हां, फिल्म में देरी हो रही है लेकिन हमारे लिए क्रू की सेफ्टी सबसे पहले आती है."

4. 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर ईरान का ट्रिब्यूट

अमिताभ बच्चन-धर्मेन्द्र की फिल्म 'शोले' की रिलीज़ को अगले महीने 50 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर ईरान ने अपने एक अखबार के पूरे पन्ने पर इस फिल्म को ट्रिब्यूट दिया है. कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान, मुंबई के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस आर्टिकल की तस्वीर शेयर की गई.

5. अपनी अगली फिल्म में भूत बनेंगी करीना कपूर?

डेकन क्रोनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि करीना कपूर अगली फिल्म में भूत के रोल में नज़र आ सकती हैं. फिल्म की कहानी 'ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1' के डायलॉग राइटर हुसैन दलाल ने लिखी है. बताया जा रहा है फिल्म में करीना के अपोज़िट किसी यंग एक्टर को कास्ट किया जाएगा. इस फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

6. "बैटल ऑफ गलवान डिफिकल्ट फिल्म है"

सलमान खान आजकल अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में बिज़ी हैं. 16 जुलाई को सलमान इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के एक इवेंट में गए थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे फिल्म की तैयारी पर बात की. जवाब में सलमान ने कहा, "ये फिज़िकली डिमांडिंग फिल्म है. हर दिन ये और भी कठिन होता जा रहा है. मैं दौड़ रहा हूं. वर्क आउट कर रहा हूं, क्योंकि इस फिल्म में वो सब करने की जरूरत है." आगे उन्होंने कहा, "सिकंदर में अलग तरह का एक्शन था. कैरेक्टर भी अलग तरह का था. लेकिन यहां सब कुछ फिज़िकल है. लद्दाख की ऊंचाई में इसकी शूटिंग हो रही है. तो ऐसा नहीं कि एक्शन करते-करते बेहोश हो गए इसलिए ट्रेनिंग करना बहुत जरूरी है. फिल्म साइन करते वक्त लगा कि कमाल होगा लेकिन ये बहुत ही ज्यादा डिफिकल्ट फिल्म है."

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: करीना कपूर को डाइट बताने वाली रुजुता दिवेकर ने कॉफी, आम और घी पर बड़ी बात कह दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement