कातिक आर्यन के बाद अब राजकुमार राव भी बनेंगे करण जौहर की फिल्म में क्रीचर
इस फिल्म के साथ मेकर्स क्रीचर फ़्रैन्चाइज़ बनाने की तैयारी में हैं.

सिनेमा की खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें-
# अक्षय-सैफ वाली फिल्म का नाम 'हैवान'अक्षय कुमार और सैफ अली खान साथ में एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नाम होगा 'हैवान'. इसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का शूट अगस्त में शुरू किया जाना है. मेकर्स इसे अगले साल रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं.
# "परेश ने मुझसे माफी मांगी"- प्रियदर्शनमिड डे को दिए एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फिल्म में परेश रावल की वापसी पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे अक्षय और परेश का फोन आया. मैं अचंभित था, जब परेश ने कहा, सर मैं फिल्म कर रहा हूं." उन्होंने आगे कहा, "परेश ने मुझसे कहा, मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं. मुझे ये फिल्म छोड़ने के लिए माफ कर दीजिए. मेरे कुछ पर्सनल इश्यूज़ थे."
# राजकुमार राव के साथ फिल्म करेंगे करणबॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि राजकुमार राव ने करण जौहर के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. इसे संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक क्रीचर बेस्ड थ्रिलर फिल्म होगी. इसे बड़े स्केल पर बनाए जाने की तैयारी है. इस फिल्म के साथ मेकर्स क्रीचर फ़्रैन्चाइज़ बनाने की तैयारी में हैं."
तेलुगु फिल्म 'एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया' के सीक्वल की तैयारी है. 123 तेलुगु ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. ये एक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. पहली फिल्म वाले डायरेक्टर स्वरुप RSJ इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं.
# नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई 'ठग लाइफ'कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है. इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा में देखा जा सकता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है.
# पवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' का ट्रेलर आयापवन कल्याण की 'हरि हरा वीरा मल्लू' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल और बॉबी देओल भी अहम रोल्स में हैं. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. इस पैन-इंडिया फिल्म को कृष जगरलामुडी और ए. एम. ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. 'हरि हरा वीरा मल्लू' 24 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
वीडियो: राजकुमार राव ने बताया किसकी वजह से हिट हुई 'स्त्री 2'