The Lallantop
Advertisement

"चुप कर, घर बैठे..."- नेपोटिज़्म और 'सैयारा' की ट्रोलिंग पर बुरी तरह बरसे करण जौहर

आमतौर पर नेपोटिज़्म के मामले में करण जौहर की ट्रोलिंग होती है. मगर इस बार लोग उनके साथ खड़े हैं.

Advertisement
karan johar, ahaan panday, aneet padda,
करण जौहर पर अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता रहा है.
pic
शुभांजल
21 जुलाई 2025 (Published: 05:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday और Aneet Padda की डेब्यू फिल्म Saiyaara को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आम जनता से लेकर क्रिटिक्स, सबसे फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन्हीं में से एक Karan Johar भी हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों न्यूकमर्स की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. मगर इसी बीच एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की. बदले में करण ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई.

‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज़ हुई. करण ने 20 जुलाई को देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें ‘सैयारा’ की बात करते हुए उन्होंने लिखा,

"मुझे याद नहीं कि आखिरी बार किसी फिल्म को देखने के बाद मुझे ऐसा कब महसूस हुआ था. आंखों से आंसू बह रहे थे. लेकिन दिल में बेहद खुशी थी. खुशी इस बात की कि एक प्यारी-सी लव स्टोरी ने बड़े पर्दे पर जीत हासिल की और पूरे देश को फिर से प्यार में डुबो दिया. सबसे ज़्यादा गर्व इस बात का है कि मेरी अल्मामेटर यशराज फिल्म्स प्यार को फिल्मों में वापस लेकर आई. फिल्मों में वापस, हमारी इंडस्ट्री में वापस. आदि (आदित्य चोपड़ा), मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हमेशा यशराज फिल्म्स का स्टूडेंट रहूंगा. अक्षय विधानी, बतौर प्रोड्यूसर आपका पहला काम कमाल का है. सच में, तुमने कमाल कर दिया है. बहुत-बहुत बधाई."

करण ने आगे मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की भी खूब तारीफ की. कुल मिलाकर, वो इस फिल्म को लेकर काफी खुश दिखे. मगर तभी एक यूजर्स ने उन पर तंज कसने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर लोग अक्सर करण पर नेपोटिज्म का झंडाबरदार बुलाते हैं. एक यूजर ने इसी एंगल से एक कमेंट किया. लिखा- 

“आ गया नेपो किड का दाईजान.”

ये देखकर करण ने तपाक से रिप्लाई किया,

"चुप कर. घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल. दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर."

karan johar
करण जौहर का जवाब.

करण के इस रिप्लाई को आम जनता से भी काफी सपोर्ट मिला. लोगों का कहना था कि जिस फिल्म को सब पसंद कर रहे हैं, फिर उसके एक्टर किसी फिल्मी परिवार से हों या नहीं, क्या फर्क पड़ता है. ‘सैयारा’ फिल्म के मामले में ऐसा देखा भी गया. अनीत का संबंध फिल्मी परिवार से नहीं. वहीं अहान चंकी पांडे के भतीजे हैं. मगर करण ने दोनों की तारीफ करते हुए कोई भेद नहीं किया. ‘सैयारा’ ने तीन दिनों में देशभर से 83 करोड़ रुपए और दुनियाभर से 119 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 

वीडियो: करण जौहर की धर्मा में अदार पूनावाला ने आधी हिस्सेदारी खरीदी, इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement