The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Karan Johar got trolled for not giving credit to Shreya Ghoshal in Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani song teaser

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना आया, करण जौहर की फज़ीहत हो गई

करण जौहर ने 27 जून को 'तुम क्या मिले' का टीज़र शेयर किया था. जिसमें अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ सुनाई दे रही है, लेकिन....

Advertisement
Karan Johar
करण जौहर ने गाने को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
pic
मेघना
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

करण जौहर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्शन फील्ड में वापसी करने वाले हैं. फिल्म का टीज़र आ चुका है. जिसे मिक्स्ड रिएक्शन मिले. इसका पहला गाना 'तुम क्या मिले', 28 जून को आने वाला है. मेकर्स ने सॉन्ग का टीज़र रिलीज़ किया. जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं.

दरअसल करण जौहर ने 27 जून को 'तुम क्या मिले' का टीज़र शेयर किया था. जिसमें अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ सुनाई दे रही है. टीज़र की 'द ड्रीम टीम' में करण जौहर, प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्या और अरिजीत सिंह का नाम शामिल है. टीज़र में कहीं भी श्रेया घोषाल का नाम नहीं है. इसी बात पर लोग बिफर पड़े. लोगों का कहना है कि मेकर्स ने श्रेया घोषाल को कहीं क्रेडिट नहीं दिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने करण को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

एक यूज़र ने लिखा,

श्रेया घोषाल इस पोस्ट में मेंशन क्यों नहीं हैं?

एक ने लिखा,

फीमेल प्लेबैक सिंगर्स को क्रेडिट ना देना इनकी आदत बन गई है.

श्रेया घोषाल का नाम आपकी ड्रीम टीम में क्यों नहीं है? टीज़र में इतनी ज़रा सी आवाज़ से भी हम श्रेया को पहचान सकते हैं.

एक यूज़र ने लिखा,

टीज़र के स्टार्टिंग में जिसकी आवाज़ है वो करण जौहर की है क्या? करण का नाम डाला है बट श्रेया घोषाल जी का नहीं, तो लगा करण ने ही गाया है.

एक यूज़र ने लिखा,

श्रेया घोषाल का नाम हो या ना हो, हमारे लिए वो सबकुछ हैं और उन्हें किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म के मेकर्स पर क्रेडिट ना देने का आरोप लगा हो. इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. खैर, करण जौहर ने गाने को लेकर एक लंबा नोट भी लिखा,

‘’कुछ घंटे बाद ये गाना आपके बीच होगा. जब मैं इस लव सॉन्ग को शूट कर रहा था, तो बस चाहता था कि मेरे गुरु यश चोपड़ा के लिए ये श्रद्धांजलि हो. मगर मेरा दिमाग कह रहा था कि मैं उनके बनाए जैसे गानों से इस गाने को मैच नहीं कर पाऊंगा. मगर मेरे अंदर का फैन बॉय बर्फ के बीच प्यार, शिफॉन की साड़ी, कश्मीर की स्टनिंग लोकेशन और रोमांस को पर्दे पर उतार लाया. प्रीतम दादा और मैं ऐसे गाने के लिए युगों से तरस रहे थे. वैभवी मर्चेंट को भी शुक्रिया, उन्होंने गाने को अपना सबकुछ दे दिया. ये पहला शूट है, जो आलिया ने राहा के आने के बाद किया है. इतनी ठंड में मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा की शिफॉन की साड़ी में कैद करने के लिए माफी चाहता हूं. वैसे इस शूट के बाद मैं खुद बीमार पड़ गया था. मुझे उम्मीद है कि आपको भी उतना ही प्यार महसूस होगा, जितनी हमें ठंड महसूस हुई.''

करण जौहर की इस फिल्म का बज़ तो खूब है मगर पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है, ये तो 28 जुलाई को ही पता चलेगा जब ये फिल्म रिलीज़ होगी. मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे. मूवी से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी डेब्यू किया है. वो मूवी के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन, दीपिका की 'फाइटर' का पोस्टर आया, लोगों ने कहा ये 'टॉप गन' की कॉपी है

Advertisement