The Lallantop
Advertisement

"शाहरुख खान जैसा कोई दूसरा नहीं होगा, उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता" - करण जौहर

Karan Johar ने अपने दोस्त Shah Rukh Khan की वो खासियत बताई जो उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है. उन्होंने कहा कि Salman और शाहरुख के बाद सुपरस्टार एरा खत्म हो गया.

Advertisement
shah rukh karan johar
मीडिया में खबरें आई थीं कि शाहरुख और करण जौहर साथ में एक फिल्म भी प्लान कर रहे हैं.
pic
यमन
19 जनवरी 2024 (Published: 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने साल 2023 में हिंदी सिनेमा का वक्त, जज़्बात बदल कर धर दिया. Pathaan, Jawan और Dunki ने 2600 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. प्रोड्यूसर्स से लेकर ट्रेड एक्स्पर्ट्स तक अपना दांव शाहरुख के नाम पर लगाना चाहते हैं. यही वजह है कि शाहरुख अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को सोच-समझकर चुन रहे हैं. उसमें कोई हड़बड़ाहट नहीं करना चाहते. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि जनवरी 2024 में वो अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर सकते हैं. जब ये अनाउंसमेंट होगा, तब आपको उसका पूरा अपडेट मिलेगा. हालांकि उससे पहले शाहरुख को लेकर उनके दोस्त और डायरेक्टर करण जौहर ने बात की है. 

Forbes India को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि शाहरुख जैसा कोई दूसरा नहीं होने वाला. उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता. करण से पूछा गया कि क्या एक फेमस मूवी स्टार और इंटरनेट की शख्सियत के बीच की लाइन धुंधली पड़ने वाली है. इस पर उनका कहना था,

मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान और सलमान खान के सुपरस्टार एरा के बाद सुपरस्टारडम रहने वाला है. मुझे लगता है कि अब एक्टर्स का ज़माना होगा. अब टैलेंट की ऐज है. मेरा मानना है कि इंटरनेट ने उस वास्तविकता को धुंधला कर दिया है. सेलेब्रिटी शब्द का मतलब कितना अलग हो गया है. एक पॉइंट पर ये क्रिकेटर और मूवी स्टार्स के लिए इस्तेमाल किया जाता था. आज एक फूड ब्लॉगर और इंस्टाग्रामर भी सेलेब्रिटी है.     

होस्ट ने पूछा कि ‘कॉफी विद करण’ में शाहरुख वाले एपिसोड्स काफी चर्चा में रहते हैं. इंटरनेट पर लिखा जाता है कि शाहरुख जैसी हाज़िरजवाबी किसी और गेस्ट के पास नहीं. करण से पूछा गया कि इस बात में कितनी सच्चाई है. उन्होंने जवाब दिया,    

मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई बातचीत करने वाला है, उनसे ज़्यादा इंटेलिजेंट कोई नहीं. उस मामले में उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. आगे बहुत महान एक्टर होंगे. वो कमाल की एक्टिंग परफॉरमेंस वाले एक मेगा स्टार हैं. वो बेस्ट एक्टर भी हैं. लेकिन शाहरुख खान जैसी शख्सियत भविष्य में नहीं होने वाली. ना उनके जैसा कोई था और ना ही होगा. मैं ऐसा किसी पक्षपात या प्यार की वजह से नहीं कह रहा हूं. उनको और दूसरों को अच्छी तरह से जानने के बाद मैं ऐसा कह सकता हूं कि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं आने वाला.    

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर शाहरुख के साथ एक बड़े लेवल की एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं. हालांकि शाहरुख एक्शन हीरो में टाइपकास्ट नहीं होना चाहते. इसी वजह से दोनो कुछ और आइडियाज़ पर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी कुछ पुख्ता नहीं हुआ है.   
                            
 

वीडियो: शाहरुख की नई फिल्म 'इंशाल्लाह' की खबर सुनकर क्यों नाराज हो गए SRK फैन्स?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement