The Lallantop
Advertisement

रणबीर की 'रामायण' का टीज़र देख क्या बोले आलिया भट्ट और करण जौहर

'रामायण' का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
Ramayana
इसका बैकग्राउंड म्यूजिक दो ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने तैयार किया है.
pic
गरिमा बुधानी
3 जुलाई 2025 (Published: 08:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika को मिला हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार, Ranbir Kapoor की Ramayana का टीज़र आया, Karan Johar ने 'रामायण' पर क्या कहा? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'क्रिमसन टाइड' के सीक्वल पर काम शुरू

1995 में आई टोनी स्कॉट की फिल्म 'क्रिमसन टाइड' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. ये एक सबमरीन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के प्रोड्यूसर जैरी ब्रुकहाइमर ने इसके सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा, "एक बहुत बढ़िया डायरेक्टर और राइटर फिल्म की रिसर्च में जुटे हुए हैं." आगे उन्होंने कहा, "अगर स्क्रिप्ट बढ़िया हुई तो डेंज़ल वाशिंगटन फिल्म में वापस लौट सकते हैं."

2. 'परफेक्ट गॉड' का फर्स्ट लुक आया

ख्येंत्से नोरबू ने अपनी फिल्म 'परफेक्ट गॉड' के प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया है. फिल्म का शूट काठमांडू में चल रहा था. मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया है. अभी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसे 2026 के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा.

3. दीपिका को मिला हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार

दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान पाने वाली वो दूसरी भारतीय बन गई है. उनसे पहले 1960 में एक्टर साबू दस्तगीर को ये स्टार दिया गया था. इस लिस्ट में टिमथी शालमे और डेमी मूर के नाम भी शामिल हैं.

4. 'रामायण' का टीज़र देख, जनता क्या बोली?

टीज़र देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "3000 करोड़ लोडिंग." एक और यूज़र ने लिखा, "इसके सामने हॉलीवुड भी कुछ नहीं है." एक का कहना था, "क्या कमाल के VFX हैं." एक और यूज़र ने लिखा, "हमें एक्टर्स और टीम पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए, जब तक फिल्म से कोई फुटेज ना आ जाए." किसी ने लिखा, "कमाल का VFX है, रौंगटे खड़े हो गए." एक और यूज़र ने लिखा, "एपिक! ये भारतीय सिनेमा की अगली बड़ी चीज़ है." एक ने लिखा, "आदिपुरुष को आज से इतिहास भूल जाएगा." एक और यूज़र ने कहा, "रावण के किरदार में यश, रणबीर को ओवरशैडो कर देंगे."

5. रणबीर कपूर की 'रामायण' का टीज़र आया

रणबीर कपूर की 'रामायण' का टीज़र आ गया है. टीज़र के साथ ही मेकर्स ने इसका लोगो और पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया है. भगवान राम के रूप में रणबीर और रावण के रूप में यश के किरदारों की झलक मिलती है. इसका बैकग्राउंड म्यूजिक दो ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने तैयार किया है.  

6. करण जौहर ने 'रामायण' पर क्या कहा?

रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. अब बॉलीवुड से भी इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. करण जौहर ने लिखा, एक मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐसी होती है. पूरी टीम को इस फिल्म के लिए बधाई. ये कमाल लग रही है." आलिया भट्ट ने कहा, "कुछ चीज़ों को शब्दों की ज़रूरत नहीं होती. दिवाली-2026 का इंतज़ार है. 

वीडियो: खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, मेकर्स कुछ बड़ा करने वाले हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement