The Lallantop
Advertisement

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर कपिल शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

Kapil Sharma ने अपने नेटफ्लिक्स शो The Great Indian Kapil Show के नए सीज़न की अनाउंसमेंट कर दी.

Advertisement
kapil sharma , the great indian kapil show
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का नया सीज़न जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला है.
pic
शशांक
16 अगस्त 2024 (Updated: 16 अगस्त 2024, 03:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेडियन Kapil Sharma ने टीवी शो से ब्रेक लेकर नेटफ्लिक्स के लिए एक शो बनाया. इसका नाम है-  The Great Indian Kapil Show. शो का पहला सीज़न 13 एपिसोड्स के बाद खत्म हुआ. उसके बाद से ही कपिल का इंतज़ार चल रहा है. कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि ये इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है. क्योंकि वो अपने नेटफ्लिक्स शो के दूसरे सीज़न के साथ वापसी करने वाले हैं. शो का दूसरा सीज़न कब आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है.  

कपिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. इसमें फूलों के गुलदस्ते वाला एक गिफ्ट हैंपर नज़र आ रहा है. जो नेटफ्लिक्स की ओर से आया है. इस फोटो के साथ कपिल ने लिखा, 

" 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीज़न 2 जल्द आ रहा है."

कपिल शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी
कपिल शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का पहला सीज़न 30 मार्च से शुरू होकर 22 जून तक चला था. हर शनिवार की शाम नेटफ्लिक्स पर इस शो का नया एपिसोड रिलीज़ होता था. इस सीज़न में रणबीर कपूर, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, एड शीरन, रोहित शर्मा, अनिल कपूर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और टीम 'हीरामंडी' बतौर गेस्ट पहुंची थी. खबरें हैं कि दूसरे सीज़न के पहले एपिसोड में 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की कास्ट पहुंचेगी. इसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडे के साथ गौरी खान का नाम भी शामिल है. 

 ख़ैर, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह नज़र आए थे. कपिल की स्टोरी देख पता चलती है कि कास्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इस पर अभी तक ऑफिशियल जानकारी आनी बाकी है. 

जहां तक कपिल के टीवी शो की बात है, तो वहां उनकी वापसी फिलहाल होती नज़र नहीं आ रही. टीवी पर जिस समय कपिल शर्मा का शो आता था, अब उस वक्त ज़ाकिर खान का नया शो, 'आपका अपना ज़ाकिर' आ रहा है. ये शो बीते 10 अगस्त को शुरू हुआ है. जहां करण जौहर और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर बतौर मेहमान पहुंच चुके हैं.

वीडियो: Ali Asgar, Kapil Sharma के शो में दादी बनते थे, Mukesh Khanna ने उनके काम पर क्या टिप्पणी की

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement