The Lallantop
Advertisement

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए कपिल 5 करोड़ की फीस ले रहे!

Krushna Abhishek ने Kapil Sharma के नेटफ्लिक्स वाले शो The Great Indian Kapil Show के हिट होने का फॉर्मूला बताया है.

Advertisement
kapil sharma
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न शुरू होने वाला है.
pic
मेघना
21 फ़रवरी 2025 (Published: 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kapil Sharma के नेटफ्लिक्स वाले शो  The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीज़न को लाने की तैयारी चल रही है. इसके पिछले दोनों सीज़न्स खूब पॉपुलर हुए. कई स्टार्स और सेलेब्रिटीज़ इस शो का हिस्सा बने. अब शो से जुड़े कॉमेडियन Krushna Abhishek ने शो के हिट होने का फॉर्मूला बताया है.

दरअसल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीज़न के लॉन्च इवेंट पर कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक के साथ Archana Puran Singh, Kiku Sharda, Sunil Grover, Rajiv Thakur जैसे कलाकार पहुंचे थे. इवेंट के दौरान राजीव ठाकुर ने कुछ बिहाइंड द सीन्स वीडियो बनाए. जिसे बाद में उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया. इसी व्लॉग में कृष्णा अभिषेक ये बताते हैं कि उन्हें शो को हिट कराने का फॉर्मूला मालूम है.

इस व्लॉग में राजीव, कृष्णा से मिलते हैं. कहते हैं कि प्लेटफॉर्म वालों ने स्पेशली कहा है कि लॉन्च इवेंट पर काले रंग के कपड़े नहीं पहनने है. मगर कृष्णा ने काले ही कपड़े पहने है. राजीव की इस बात पर कृ्ष्णा कहते हैं,

''जब हमारे दूसरे सीज़न का लॉन्च इवेंट था तब इन लोगों ने कहा था कि पोलका डॉट्स वाले कपड़े बिल्कुल नहीं पहनना है. मगर उस वक्त कपिल भाई ने पोलका डॉट्स वाले कपड़े ही पहने थे. मैंने उन्हें देखा और फिर हमारा दूसरा सीज़न बड़ा हिट हो गया. तो मेरा ऐसा मानना है कि वो बिल्कुल मत करो जो ये लोग कहें.''

कृष्णा की ये बात सुनकर राजीव ने भी कहा कि अब तो वो भी काले रंग के पड़े पहनने जा रहे हैं.वैसे इस शो में एक्टर्स के फीस को लेकर भी खबरें चल रही हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. वहीं उनके को-स्टार सुनील ग्रोवर एक एपिसोड का 25 लाख, अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक 10-10 लाख रुपए और किकू शारदा 7 लाख रुपये ले रहे हैं.

वैसे कपिल के इस शो की शुरुआत 2024 में ही हुई थी. पहले सीज़न में 13 एपिसोड्स रिलीज़ किए गए थे. इसके खत्म होने के तुरंत बाद नेटफ्लिक्स ने इसका दूसरा सीज़न अनाउंस कर दिया था. इसमें भी 13 एपिसोड्स थे. अब इसके तीसरे सीज़न को लाने की तैयारी है. ये किस दिन से शुरू होगा, इसकी अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी. 

वीडियो: कपिल शर्मा शो को छोड़ने, कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई पर क्या बोलीं उपासना सिंह?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement