The Lallantop
Advertisement

'तनु वेड्स मनु 3' के बाद कंगना अपनी सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रही हैं!

Kangana Ranaut की फिल्म Queen के डायरेक्टर Vikas Bahl ने खुद कंफर्म किया है कि वो Queen 2 बनाने वाले हैं.

Advertisement
kangana ranaut, queen 2
'क्वीन' के लिए कंगना रनौत को नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
pic
यमन
11 दिसंबर 2024 (Published: 06:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2014 में आई Queen Kangana Ranaut के करियर का मील का पत्थर है. कंगना ने इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड जीता था. Vikas Bahl के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कई भाषाओं में बनाया गया था. अब खबर आई है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है. Queen 2 को लेकर लंबे समय से खबरें उड़ रही थीं मगर अब विकास बहल ने इस फिल्म को कंफर्म कर दिया है. पिंकविला के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,        

हम बीते कुछ समय से ‘क्वीन 2’ पर काम कर रहे हैं और अब हमारे पास कुछ पुख्ता है.  

विकास बहल फिलहाल गोवा में अपनी फिल्म ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसकी 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है. विकास की पिछली फिल्म ‘शैतान’ थी. इस हॉरर फिल्म को अजय देवगन, ज्योतिका और आर.माधवन के साथ बनाया गया था. मेकर्स ने पोस्ट-क्रेडिट सीन भी रखा था. उसके बाद खबर चलने लगी कि सीक्वल भी बनने वाला है. हालांकि अब विकास ने बताया कि वो ‘शैतान 2’ को बनाएंगे पर अभी उनका ध्यान अलग सब्जेक्ट्स पर है. 

बाकी कंगना की बात करें तो वो ‘क्वीन 2’ के अलावा एक और बड़ी फ्रैंचाइज़ में काम करने वाली है. बीते अक्टूबर में पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘तनु वेड्स मनु 3’ भी बनने वाली है.          रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त 2025 में शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,    

ये सही मायने में सीक्वल है और मेकर्स को ऐसी कहानी मिली है जिससे अपने आप ट्रिलजी के लिए रास्ता खुल गया. ये फिल्म पहले दोनों पार्ट्स की दुनिया में ही घटेगी और उन फिल्मों की तरह यहां भी ह्यूमर, रोमांस और ड्रामा देखने को मिलेगा. आनंद एल राय ने फिल्म का बेसिक प्लॉट लॉक कर लिया है और 2025 के दूसरे हिस्से में फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगे. 

कंगना अपने करियर में पहली बार ट्रिपल रोल करने के लिए उत्साहित हैं. आनंद एल राय उन्हें पूरी फिल्म का नैरेशन देंगे.    

बता दें कि बीते कुछ समय से कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर रही हैं. ‘धाकड़’, ‘थलाईवी’, ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसी फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में ‘क्वीन 2’ और ‘तनु वेड्स मनु 3’ उनके फिल्मी करियर का पूरा रुख बदल सकती है.   
 

वीडियो: 'करियर में पहली बार ट्रिपल रोल...', कंगना रनौत की फिल्म पर क्या अपडेट आया?

Advertisement