The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kamal Haasan starrer Indian 2 run time has been reduced by 12 minutes the cinema show

मेकर्स को रिलीज़ के बाद कमल हासन की ‘इंडियन 2’ का रनटाइम घटाना पड़ा

रिलीज़ के 5 दिन बाद फिल्म को 12 मिनट छोटा कर दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
kamal haasan
‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.
pic
गरिमा बुधानी
17 जुलाई 2024 (Updated: 17 जुलाई 2024, 05:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लक्ष्य ललवानी और राघव जुयाल की Kill की OTT Platform पर रिलीज़ डेट आई, Diljit Dosanjh की 'पंजाब 95' में CBFC ने 85 कट्स लगाने के निर्देश दिए. ऐसी ही Entertainment से जुड़ी News के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'द किलर' का नया ट्रेलर आया

डायरेक्टर जॉन वू की फिल्म 'द किलर' का ट्रेलर आ गया है. ये 1989 में आई फिल्म 'द किलर' का रीमेक है. पुरानी वाली फिल्म भी जॉन वू ने ही डायरेक्ट की थी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 23 अगस्त से पीकॉक पर स्ट्रीम होगी.

2. CBFC ने 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को पास किया

सेंसर बोर्ड ने 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को पास कर दिया है. फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है. बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगवाया है. बस एक जगह पर शराब की कंपनी को ब्लर करने और उस सीन पर वैधानिक चेतावनी चलाने को कहा है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. इस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी 'किल'

लक्ष्य ललवानी, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की फिल्म 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब इसकी ओटीटी पर आने की तारीख भी तय हो गई है. वेन टू स्ट्रीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'किल' 23 जुलाई से एप्पल, एमेजॉन और गूगल पर पैसे देकर देखी जा सकेगी. हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है.

4. विजय सेतुपति की 'विदुथलई 2' का पोस्टर आउट

विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलई 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म को वेट्रीमारन ने डायरेक्ट किया है. 'विदुथलई 2' को तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म में विजय सेतुपति और सूरी लीड रोल्स में हैं. मंजू वॉरियर, अनुराग कश्यप, किशोर जैसे कलाकार भी फिल्म में नज़र आएंगे.

5. हिंदी फिल्म बनाएंगे 'मंजुमल बॉयज़' के डायरेक्टर

मलयालम फिल्म 'मंजुमल बॉयज़' के डायरेक्टर चिदंबरम जल्द ही अपनी पहली हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं. चिदंबरम ये फिल्म फैंटम स्टूडियो के साथ मिलकर बनाएंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

6. दिलजीत की फिल्म में CBFC ने 85 कट लगवाए

सेंसर बोर्ड ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' में 85 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म के मेकर्स ये कट लगाने को मान भी गए हैं. इसके बावजूद फिल्म को रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेट नहीं मिला है. बोर्ड का कहना है कि फिल्म का सब्जेक्ट बड़ा सेंसिटिव है. 'पंजाब 95' ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह कालरा के जीवन पर आधारित है. 

7. कमल हासन की ‘इंडियन 2’ का रनटाइम घटा

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 4 मिनट था. अब रिलीज़ के 5 दिन बाद मेकर्स ने फिल्म को 12 मिनट छोटा कर दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. ‘इंडियन 2’ 1996 में आई कमल हासन की ‘इंडियन’ का सीक्वल है. फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' की कमाई में 15 प्रतिशत की गिरावट आई

Advertisement