The Lallantop
Advertisement

कमल हासन की 'विक्रम' ने यश की 'केजीएफ 2' को पीछे छोड़ दिया

दिनेश विजन की नई फिल्म से लेकर 'विक्रम' की कमाई तक, सिनेमा की लेटेस्ट अपडेट्स आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगी.

Advertisement
Vikram
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली है.
pic
मेघना
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स जानना चाहते हैं तो नीचे की खबरों को पढ़ सकते हैं. कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा सिनेमा की खबरें आपको यहां मिल जाएंगी. नीचे पढ़िए अपने बेटे सिद्धांत कपूर की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद शक्ति कपूर ने क्या कहा और कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है.

#लीगल नोटिस के बाद विग्नेश ने मांगी माफी

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश को तिरुपति बालाजी मंदिर में चप्पल पहनकर जाने के लिए लीगल नोटिस दिया गया था. मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाने के लिए भी उन्हें ट्रोल किया गया था. अब विग्नेश ने लोगों से माफी मांगी. उन्होंने लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया.

#  सिद्धांत के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शक्ति कपूर का बयान

शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स मामले में बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ड्रग्स लेने के आरोप में उनपर जांच चल रही है. जब इंडिया टुडे ने शक्ति कपूर से बात की तो उन्होंने कहा, उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं है. इंडिया टुडे से ही उन्हें ये पूरी जानकारी मिली. 

पूरी फैमिली फिलहाल बेटे से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है. मगर कोई कॉल पिक नहीं हो रहा.

# 'सम्राट पृथ्वीराज' से हुए नुकसान की भरपाई का प्लान

अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' अपने बजट का आधा भी कमा नहीं पाई. अब खबर है कि उस नुकसान की भरपाई के लिए यश राज फिल्म्स मूवी को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे रिलीज़ के चार हफ्तों बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जा सकता है. इसके डिजिटल राइट्स बेचकर नुकसान की भरपाई की जा सकती है.

# संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में रेखा दिखेंगी?

संजय लीला भंसाली जल्द ही अपने बिग बजट प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' पर काम शुरू करेंगे. खबर है कि सीरीज़ में एक अहम रोल के लिए रेखा को साइन किया जाएगा. रेखा बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'सुपरनानी' में दिखाई दी थीं. अगर वो 'हीरामंडी' में काम करती हैं तो ये उनका डिजिटल डेब्यू होगा.

# 'विक्रम' ने यश की 'केजीएफ 2' को मात दे दी

कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है. फिल्म ने ग्लोबली 250 करोड़ रुपए से ऊपर का बिज़नेस कर लिया है. फिल्म के तमिलनाडू कलेक्शन ने 116 करोड़ का बिज़नेस किया है. मूवी ने तमिलनाडू बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ 2' को पछाड़ दिया है. यश की 'केजीएफ 2' ने तमिलनाडू में 109 करोड़ रुपए कमाए थे.

# 'पुष्पा' वाले अल्लू अर्जुन के खिलाफ हुई FIR

स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR हो गई है. दरअसल अल्लू ने एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के लिए विज्ञापन किया था. जिसपर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगा है. सोशल एक्टिविस्ट उपेन्द्र रेड्डी ने अल्लू और उस इंस्टीट्यूट के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है.

# 11 नवंबर को रिलीज़ होगी आदित्य सील की 'रॉकेट गैंग'  

आदित्य सील, निकिता दत्ता स्टारर 'रॉकेट गैंग' की रिलीज़ डेट आ गई. ये एक डांस फैंटेसी ड्रामा फिल्म होगी. जिसे ज़ी स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है.

 मूवी इस साल 11 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# नहीं मिल रही प्रियंका, कटरीना, आलिया की डेट

प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट जल्द ही फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जी ले ज़रा' में दिखेंगी. मगर इस फिल्म की शूटिंग में अभी और डीले होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों ही एक्ट्रेस की एक साथ डेट्स नहीं मिल पा रही. आलिया अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका, रूसो ब्रदर्स की 'सिटाडेल' की शूटिंग और कटरीना, 'मैरी क्रिसमस' और 'टाइगर 3' में बिज़ी हैं.

# दिनेश विजन की क्राइम-थ्रिलर में 'विक्रांत मेस्सी'

दिनेश विजन ने अपनी नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी. ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म होगी. जिसका नाम होगा 'सेक्टर 36'. फिल्म में विक्रांत मेस्सी और दीपक डोबरियाल दिखाई देंगे. इसकी  शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है.

# रसिका ने शुरू की 'मिर्ज़ापुर 3' की प्रिपरेशन

अमेज़न प्राइम वीडियो की फेमस क्राइम सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न की तैयारी शुरू हो गई. रसिका दुग्गल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सीरीज़ जुड़े प्रॉप्स नज़र आ रहे हैं.

वीडियो: रॉकिंग स्टार यश की KGF के तेज़ाबी डायलॉग्स, जिन्होंने सिनेमा हॉल्स में विस्फोट कर दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement