कमल हासन की 'विक्रम' ने विजय की 'बीस्ट' को पछाड़ दिया
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है.

बॉलीवुड, हॉलीवुड और रीजनल सिनेमा से जुड़ी बड़ी और लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ सकते हैं. आज नीचे की खबरों में पढ़िए कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और और कॉमेडियन कृष्णा की माफी पर गोविंदा ने क्या कहा.
# महीमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम ने शेयर किया वीडियो
'परदेस' और 'दिल है तुम्हारा' फेमस एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. अनुपम खेर ने महिमा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
जिसमें महिमा अपने कैंसर बैटलिंग एक्सपीरिएंस को शेयर कर रही हैं.
# जाह्नवी-सारा, अनन्या, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखेंगी
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों का कैमियो रोल होगा. फिल्म के एक गाने में तीनों डांस नंबर्स करेंगी.
# अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' से अमिताभ बच्चन का लुक आया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से अमिताभ बच्चन का लुक आ गया है. करण जौहर ने उनके लुक को शेयर किया.
फिल्म का ट्रेलर 15 जून को आएगा.
# कमल हासन की 'विक्रम' ने विजय की 'बीस्ट' को पछाड़ दिया
कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' ने कमाई के मामले में विजय की फिल्म 'बीस्ट' को पीछे छोड़ दिया है. 'विक्रम' ने इंडिया में अभी तक 170 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ओवरऑल इसकी कमाई 200 करोड़ के पार चली गई है. वहीं विजय की फिल्म 'बीस्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 154 करोड़ रुपए का बिज़नेस ही किया था.
# यूरोप में शूट होगी अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां-छोटे मियां'
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग यूरोप में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के बजट को लेकर समस्याएं थीं. जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग टाल दी गई थी. अब दिसंबर से इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है.
# अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने 52 करोड़ कमाए
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ऑडिएंस के लिए तरस रही है. करीब 300 करोड़ रुपए की इस बिग बजट फिल्म ने छठवें दिन तक सिर्फ 52 करोड़ रुपए की ही कमाई की है.
# Kirik Party के हिंदी रीमेक में होंगे कार्तिक आर्यन?
रक्षित शेट्टी और रश्मिका मंदाना की साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म Kirik Party के हिंदी रीमेक बनने की खबरें आ रही थी. कहा जा रहा था कि फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले करेंगे. इन खबरों को रक्षित ने कंफर्म किया है. उन्हें लगता है कार्तिक आर्यन हिंदी रीमेक के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. जब उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो रक्षित काफी खुश थे. खैर, रक्षित ने बताया कि वो इस कन्नड़ फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
# कृष्णा अभिषेक की माफी मांगी, गोविंदा ने सारे राज़ खोल दिए
बीते दिनों कॉमेडियन कृष्णा, मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो पर आए थे. जहां उन्होंने अपने मामा गोविंदा से अपने बिहेवियर को लेकर माफी मांगी थी. इसी शो पर गोविंदा भी पहुंचे. जहां उन्होंने कृष्णा की माफी का जवाब दिया. गोविंदा ने बताया कि कृष्णा को ऐसा लगता है कि उनके बच्चों के जन्म पर गोविंदा उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे. जो पूरी तरह गलत है. उनकी वाइफ सुनीता के साथ भी कृष्णा की कुछ गलतफहमी हो गई थी. गोविंदा ने कहा कि एक शो में कृष्णा ने उन्हें अपना दुश्मन तक बता दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते गड़बड़ होते गए.
गोविंदा का कहना है कि कृष्णा ने अपने दिमाग में कुछ गलत बातें अज्यूम या प्रीज़्यूम कर ली हैं. गोविंदा ने कहा, ''आप चैनल के माध्यम से इंसल्ट करेंगे और चैनल के माध्यम से ही माफी मांगेंग. मैं कब इतना पराया हो गया. आप विश्वास करने लगे हो कि आप बड़े आदमी हो. बाहर निकलो इससे. ये कब तक चलेगा.''
वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के शोज़ भी कंगना की धाकड़ की तरह कैंसल हो रहे हैं