The Lallantop
Advertisement

कमल हासन की 'इंडियन 2' से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान?

Kamal Haasan की Indian 2 करीब 250 करोड़ के बजट में बनी थी. मगर पांच दिनों में ये किसी तरह बस 100 करोड़ ही कमा पाई है.

Advertisement
Kamal Haasan Indian 2
'इंडियन 2' में कमल हासन.
pic
मेघना
18 जुलाई 2024 (Published: 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज़ हुईं. पहली Akshay Kumar की Sarfira. दूसरी Kamal Haasan की Indian 2. दोनों ही कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही हैं. खासकर 'इंडियन 2' के कलेक्शन देख मेकर्स सबसे ज़्यादा निराश होंगे. करीब 250 करोड़ के बजट में बनी 'इंडियन 2' पांच दिनों में किसी तरह बस 100 करोड़ कमा पाई है.

एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी 'इंडियन 2' से लोगों को इसलिए भी उम्मीदें थीं क्योंकि इसका फर्स्ट पार्ट खूब पसंद किया गया था. लोगों को उम्मीद थी कि कमल हासन और उनके अलग-अलग गेटअप का जादू इस बार भी चल जाएगा. मगर पहले दिन ताबड़तोड़ 25.6 करोड़ की ओपनिंग पाने के बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट आती ही जा रही है. चौथे से पांचवे दिन के कलेक्शन में तो करीब 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

फिल्म के ना चलने की वजह इसका बैड वर्ड ऑफ माउथ बताया जा रहा है. लोग फिल्म के कुछ हिस्सों को पसंद नहीं कर रहे. कुछ को कहानी पसंद नहीं आ रही. इसकी कमाई को आंकड़ों से समझें तो -

पहले दिन - 25.6 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 18.2 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन 15.35 करोड़ रुपए 
चौथे दिन - 3 करोड़ रुपए 
पांचवें दिन - 3 करोड़ रुपए  
छठवें दिन - 3.3 करोड़ रुपए

कमाए. फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 68.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जिसमें से तमिल वर्जन से 47.6 करोड़ रुपए, हिंदी से 5.1 करोड़ रुपए और तेलुगु वर्जन से 15.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड इसकी कमाई 120 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है.

आंकड़ों पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि 'इंडियन 2' की कमाई में लगातार गिरावट आती जा रही है. इसके हर वर्जन की कमाई गिरती जा रही है. पहले मंगलवार यानी 16 जुलाई को 'इंडियन 2' के तमिल वर्जन में 15.8 प्रतिशत की, हिंदी वर्जन में 10.47 प्रतिशत की और तेलुगु वर्जन में 14.61 प्रतिशत गिरावट आई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'इंडियन 2' की कमाई में अगर ऐसी ही गिरावट आती रही तो फिल्म पर पैसे लगाने वालों को बहुत तगड़ा घाटा होगा. पिक्चर ओवरऑल 150 से 160 करोड़ तक ही कलेक्ट कर पाएगी. ऐसे में मेकर्स को 100 करोड़ का नुकसान हो सकता है.

ख़ैर, 'इंडियन 2' का रिव्यू हमने किया है. आप उसे हमारे यू-ट्यूब पर चैनल देख सकते हैं. आपने अगर 'इंडियन 2' देखी हो तो बताइए आपको कैसी लगी ये फिल्म.

वीडियो: कमल हासन की 'इंडियन 2' की इतनी आलोचना हुई कि मेकर्स को रिलीज़ के बाद फिल्म काटनी पड़ गई!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement