The Lallantop
Advertisement

'कल्कि' का रौला, 15 दिनों में 1000 करोड़ पार

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Kalki 2898 AD ने 15वें दिन 6.7 करोड़ रुपए कमाए हैं. 14वें से 15वें दिन की कमाई में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

Advertisement
Kalki 2898 ad collection 15 days
'कल्कि' अमिताभ के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
pic
मेघना
12 जुलाई 2024 (Updated: 13 जुलाई 2024, 08:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया परफॉर्म कर रही है. सिर्फ 15 दिनों में इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1000 करोड़ पहुंच गया है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म का सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस लेने लोग भर-भर तक थिएटर में पहुंच रहे हैं. प्रभास की ये पिक्चर अब Shahrukh Khan की Pathaan से कम्पीट करेगी.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 'कल्कि...' के 1000 करोड़ रुपए के कलेक्शन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि 'कल्कि...' ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले 08 जुलाई को वैजयंती मूवीज़ ने बताया था कि 'कल्कि' 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन उस वक्त कर चुकी थी.

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि' ने 15वें दिन 6.7 करोड़ रुपए कमाए हैं. 14वें से 15वें दिन की कमाई में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद इंडिया में इसने 543.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें तेलुगु वर्जन ने 253.85 करोड़ रुपए, तमिल वर्जन ने 32.2 करोड़ रुपए, हिंदी ने 232.9 करोड़ रुपए, कन्नड़ा से 4.5 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन से 20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

'कल्कि' की देशभर की कमाई ने 'गदर 2' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. सनी देओल की पिछले साल आई इस फिल्म ने 525.7 करोड़ रुपए कमाए थे. 'कल्कि' के हिंदी वर्जन ने 253 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ने Ranbir Kapoor की Animal को पछाड़ दिया है.

'कल्कि' में अमिताभ बच्चन के किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है. 'कल्कि' अमिताभ के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ये फिल्म कमल हासन के करियर के लिए भी उनकी कुछ बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है. प्रभास की बात करें तो कमाई के मामले में अभी भी उनकी राजामौली वाली फिल्म 'बाहुबली 2' ही पहले नंबर पर है. जिसने वर्ल्ड वाइड 1788 करोड़ रुपए की कमाई की है.

ख़ैर, हमने 'कल्कि' का फुल फ्लेज्ड रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: इंडियन 2 की रिलीज़ का प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' की बॉक्स ऑफिस रफ़्तार पर असर पड़ेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement