375 करोड़ में बिके प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के डिजिटल राइट्स
नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी राइट्स 175 करोड़ में और बाकी भाषाओं के राइट्स प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए में खरीदे हैं.
.webp?width=210)
375 करोड़ में बिके प्रभास की 'कल्कि' के डिजिटल राइट्स, फहाद फासिल की 'आवेशम' हिंदी में ओटीटी पर रिलीज़, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी 'कल्कि'. नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें:
1. 'गॉडज़िला X कॉन्ग' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब 'गॉडज़िला X कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. ये 4 जुलाई, 2024 को HBO मैक्स पर रिलीज़ होगी. इसे इंडिया में जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा.
2. कल्कि' में श्रीकृष्ण का रोल इस तमिल एक्टर ने निभाया
'कल्कि' में कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का कैमियो है. एक कैमियो ऐसा है जिसे लेकर कल से ही खूब चर्चा चल रही है. ये है श्रीकृष्ण का किरदार. कुछ लोग कह रहे थे कि ये नानी हैं और कुछ को लग रहा था महेश बाबू कृष्ण बने हैं. असल में ये किरदार निभाया है तमिल एक्टर कृष्णकुमार ने. 'कल्कि' की रिलीज़ के बाद कृष्णकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कृष्ण वाले वायरल सीन की तस्वीर डाली और मेकर्स का शुक्रिया अदा किया.
3. साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी 'कल्कि'
'कल्कि 2898 AD' की एडवांस बुकिंग देखकर अंदाजा लग रहा था कि फिल्म बढ़िया ओपनिंग लेगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 95 करोड़ की कमाई की है. इसका नेट कलेक्शन शाहरुख़ खान की 'जवान' से 20 करोड़ रुपए ज़्यादा रहा. 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं 'कल्कि' इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इससे ऊपर रामचरण और जूनियर एनटीआर की RRR और प्रभास की ही 'बाहुबली 2' का नाम है.
4. शैलेश की HIT 3 में काम करेंगे नानी?
बीते दिनों खबरें आ रही थी कि तेलुगु एक्टर नानी शैलेश कोलानू की फिल्म 'हिट 3' में काम करने वाले हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की भी खबरें थी. अब 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट में इस खबर को गलत बताया गया है. सोर्स के हवाले से लिखा है कि शैलेश ने अभी नानी को फिल्म की कहानी नहीं सुनाई है. कहानी सुनने के बाद ही नानी इस बारे में कोई फैसला लेंगे.
5. फहाद फासिल की 'आवेशम' हिंदी में ओटीटी पर रिलीज़
फहाद फासिल की 'आवेशम' 9 मई, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. अब ये फिल्म हिंदी में ओटीटी पर आ गई है. इंग्लिश सबटाइटल के साथ इसका हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. फिल्म को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है.
6. 375 करोड़ में बिके प्रभास की 'कल्कि' के डिजिटल राइट्स
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 95 करोड़ की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं फिल्म के डिजिटल राइट्स भी 375 करोड़ रुपए की भयंकर कीमत पर बिके हैं. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी राइट्स 175 करोड़ में और बाकी भाषाओं के राइट्स प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. रिलीज़ के 8 हफ़्तों बाद 'कल्कि' ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.
वीडियो: प्रभास की Kalki 2898 AD में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है