'कल्कि 2' में कर्ण और अश्वत्थामा के किरदार होंगे फिल्म की धुरी
प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदारों की पूरी यात्रा दिखाई जाएगी फिल्म के सीक्वल में.

Nag Ashwin ने Kalki 2 में Prabhas और Amitabh Bachchan के कैरेक्टर के बारे में क्या अपडेट दिया है? Shahrukh Khan King की शूटिंग दोबारा कब शुरू करेंगे? Rajinikanth स्टारर Coolie ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कौन सा नया रिकॉर्ड बना दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'कल्कि 2' में प्रभास का पात्र कर्ण रहेगा फिल्म की धुरी
'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म 'येवड़े सुब्रमण्यम' के री-रिलीज़ इवेंट पर डायरेक्टर नाग अश्विन ने 'कल्कि 2' के बारे में बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि इसके पहले पार्ट में सुमति यानी दीपिका और अश्वत्थामा यानी अमिताभ बच्चन की कहानियों पर फोकस था. मगर 'कल्कि 2' की कहानी प्रभास के पात्र कर्ण के इर्द-गिर्द घूमेगी. अश्वत्थामा भी इस कहानी का ज़रूरी हिस्सा रहेगा. सीक्वल में दोनों की यहां तक की यात्रा दिखाई जाएगी. कमल हासन का कैरेक्टर सुप्रीम यास्किन भी इस पार्ट में मज़बूत दिखाई देगा.
# 'आय प्ले रॉकी' में एंथनी इपॉलिटो होंगे लीड
एमेज़ॉन MGM स्टूडियो बॉक्सिंग क्लासिक 'रॉकी' की मेकिंग पर फिल्म बना रहा है. टाइटल है 'आय प्ले रॉकी'. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक इसमें सिल्वेस्टर स्टेलॉन के रोल के लिए एंथनी इपॉलिटो को कास्ट किया गया है. 'दी ऑफर' में एंथनी ने अल पचीनो का कैरेक्टर प्ले किया था. इस फिल्म को पीटर फ़रेली डायरेक्ट कर रहे हैं.
# शाहरुख सितंबर में शुरू करेंगे 'किंग' का सेकेंड शेड्यूल
शाहरुख के कंधे में चोट लगने के कारण 'किंग' की शूटिंग अचानक रुक गई. अब इसका शूट दोबारा शुरू होने जा रहा है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के अनुसार शाहरुख अब पहले से बेहतर हैं. जल्द ही वो और सुहाना खान 'किंग' के अगले शेड्यूल के लिए यूरोप जाएंगे. वहां तकरीबन 50 दिन फिल्म के मेजर एक्शन और इमोशनल सीन्स की शूटिंग होगी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
# नाग अश्विन की अगली फिल्म में रजनीकांत होंगे लीड?
डायरेक्टर नाग अश्विन फिलहाल 'कल्कि 2' के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. मगर वो एक और मेगा बजट फिल्म पर काम कर रहे हैं. ख़बर है कि ये एक मास एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसमें रजनीकांत लीड होंगे. इस बारे में फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से लिखा,
"नाग अश्विन ने रजनीकांत को फिल्म नरेट कर दी है. इसे सुनने के बाद रजनीकांत को हां कहने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. ये पावरफुल स्क्रिप्ट है. इसमें वो सब कुछ है, जिसकी लोग रजनीकांत स्टारर फिल्म से उम्मीद करते हैं."
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक नाग अश्विन इस फिल्म की शूटिंग 'कल्कि 2' का शूट शुरू होने से पहले खत्म करना चाहते हैं. हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. पता चलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.
# ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रजनी का दबदबा, डूबती फिल्मों से भी बनाया रिकॉर्ड
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' चाहे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, मगर फिर भी 27 अगस्त को इसने 501 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रजनी का दबदबा पहले भी था और अब भी बना हुआ है. तमिल फिल्मों की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो टॉप 5 में रजनीकांत की तीन फिल्में हैं. 2.0, 'जेलर' और अब 'कुली'. 2.0 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 723 करोड़ और 'जेलर' ने 610 करोड़ रुपये कमाए थे. 'कुली' अब तक 500 करोड़ तक ही पहुंची सकी है, मगर इसने मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को पछाड़ दिया है. ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने 488 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी. इस तरह ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फिल्मों में से तीन तो रजनीकांत की ही हैं. फैन्स को उम्मीद है कि 'जेलर 2' के साथ इस लिस्ट के टॉप 5 में चौथी फिल्म भी रजनीकांत की ही होगी.
# 'दिल मद्रासी' का ट्रेलर आया, रिलीज़ 5 सितंबर को
तमिल एक्टर शिवाकार्तिकेयन और विद्युत जमवाल स्टारर फिल्म 'दिल मद्रासी' का ट्रेलर आ गया है. इसे देखकर अंदाज़ा लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. एआर मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: कल्कि 2 को लेकर बड़ा अपडेट, आपस में भिड़ेंगे प्रभास और अमिताभ बच्चन के किरदार