ट्रेलर देखकर वरुण-आलिया की 'कलंक' साल की सबसे बड़ी फिल्म लग रही है
डर लगता है, ये 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' न हो जाए!
Advertisement

वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट की है.
किस बारे में है कलंक?
फिल्म का ट्रेलर नेपथ्य से आ रही आलिया भट्ट की आवाज़ से शुरू होता हैं, जहां वो बाकी किरदारों की ज़िंदगी तबाह करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेती सुनाई देती हैं. इसके बाद फिल्म परत दर परत खुलनी शुरू होती है और अंत तक पहुंचते-पहुंचते 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का आइकॉनिक ट्रेन सीन रिक्रिएट करती है. लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. चार जवान लोगों की कॉम्प्लिकेटेड प्रेम कहानी की झलक तो ये ट्रेलर दिखा देता है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है, जो अब भी जानने लायक बचा हुआ लगता है. बेसिकली तो ये फिल्म प्रेम कहानी लेकिन इसमें दर्द की मात्रा ज़्यादा है. दर्द ज़्यादा इसलिए भी है क्योंकि फिल्म में हिंदुस्तान के बंटवारे का भी अहम रोल है. कहने का मतलब ट्रैजिक लव स्टोरी है.

फिल्म के एक दो अलग-अलग दृश्यों में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त. फिल्म में माधुरी का किरदार संभवत: एक डांस टीचर का होगा.
ट्रेलर का फील कैसा है?
फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में कई जगह तो पैसा पानी की तरह बहता नज़र आता है. सब कुछ खूबसूरत और शानदार है. लेकिन वहां पर घटने वाली चीज़ें बड़ी दर्दनाक हैं. कहीं दिल टूट रहे हैं, तो कहीं देश. कोई प्रेम में है, तो कोई उसी प्रेम में बर्बाद होने को है. क्लासिकल गाने से लेकर आइटम नंबर तक सब एक ही फिल्म में हैं. इसके अलावा रॉयल बैकड्रॉप, विशाल और खूबसूरत सेट, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और भारी-भरकम उर्दू मिश्रित डायलॉग्स भी इसी ट्रेलर में देखने को मिलते हैं. करण जौहर मार्का.

फिल्म में आलिया रूप नाम की एक लड़की का रोल कर रही हैं,जिसकी वजह से चार लोगों की ज़िंदगी बर्बाद हो रही है.
कौन-कौन काम कर रहा है?
'कलंक' में वरुण धवन (ज़फर), आलिया भट्ट (रूप), संजय दत्त (बलराज चौधरी), आदित्य रॉय कपूर (देव चौधरी), माधुरी दीक्षित (बहार बेगम), सोनाक्षी सिन्हा (सत्या चौधरी), कियारा आडवानी, कुणाल खेमू और हितेन तेजवानी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रेलर के एक सीन में कृति सैनन भी नज़र आती हैं. जो संभवत: एक डांस नंबर में दिखाई देंगी. ये पिछले कुछ सालों में एक ही फिल्म में नज़र आने वाला सबसे बड़ा ऑनसॉम्बल कास्ट है.

फिल्म में वरुण धवन का किरदार लोहे का काम करता है और गुस्सैल बहुत है. मुश्किलें तब बढ़ती हैं, जब वो प्रेम में पड़ जाता है.
कौन बना रहा है?
इस फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'कलंक' को डायरेक्ट किया है अभिषेक वर्मन ने. अभिषेक मशहूर आर्ट डायरेक्टर रत्ना वर्मन के बेटे हैं. रत्ना ने देव आनंद की 'जेवेल थीफ' और 'गाइड' जैसी फिल्मों से जुड़े रह चुके हैं. वहीं अभिषेक 'देवदास', 'माय नेम इज़ खान', 'जोधा अकबर' और 'हमको दीवाना कर गए' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम कर चुके हैं. फिल्म '2 स्टेट्स' से अपना डायरेक्टॉरियर डेब्यू किया था. बतौर डायरेक्टर 'कलंक' उनके करियर की दूसरी फिल्म है.

फिल्म में आदित्य और सोनाक्षी एक ऐसे प्रेमी जोड़े का रोल कर रहे हैं, जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है.
कब आ रही है?
18 अप्रैल, 2018 को फिल्म 'कलंक' की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई थी. इसके बाद इसे ग्वालियर, इंदौर और कारगिल जैसी जगहों पर शूट किया गया है. फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में एक आलीशान सेट बनवाया गया है. यहां फिल्म के कुछ अहम हिस्से शूट होने हैं. ये सेट पुरानी दिल्ली के एक मोहल्ले का है, जिसमें एक महल भी होगा. इसे डिजाइन किया है अमृता महल नकाई ने. इसे बनाने में तकरीबन 15 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. फिल्म की रिलीज़ डेट 17 अप्रैल, 2019 बताई जा रही है.
फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: भंसाली की फिल्म को 'कुत्ता भी देखने नहीं गया' कहने के बाद सलमान और भंसाली कैसे साथ आ गए?