The Lallantop
Advertisement

उस ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म की रीमेक जिसकी कहानी जानने के बाद भी आप उसे देखना चाहेंगे

'अर्जुन रेड्डी' की ऑफिशियल रीमेक 'कबीर सिंह' का टीज़र आ गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
शाहिद कपूर, कियारा आडवानी और सुरेश ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
8 अप्रैल 2019 (Updated: 8 अप्रैल 2019, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2017 में तेलुगू भाषा की एक ब्रेकथ्रू पिक्चर आई. नाम था 'अर्जुन रेड्डी'. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को लगने लगा कि यार इसमें तो वो चीज़ें दिखाई जा रही हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे होती थीं. लोगों की नैतिकता को भी बहुत चोट पहुंची. महिलाओं का चित्रण भी बहुत सराहा नहीं गया. लेकिन एक चीज़ जो इस फिल्म के फेवर में काम कर गई, वो ये कि लोगों ने इससे बहुत कनेक्ट किया. खासकर यूथ ने. इसी चक्कर में फिल्म बहुत बड़ी हिट रही. इसकी देखा-देखी में भी कई फिल्में बनी लेकिन वो जादू दोबारा नहीं बिखरा. अब इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया है. नाम है 'कबीर सिंह'. 8 अप्रैल को फिल्म का पहला टीज़र आया, जो इंट्रेस्टिंग लग रहा है. लेकिन टीज़र से कहानी तो पता चलती नहीं, इसलिए हम उस फिल्म की कहानी जानेंगे, जिस पर 'कबीर सिंह' बेस्ड है.
'अर्जुन रेड्डी' की की कहानी
'अर्जुन रेड्डी' एक मेडिकल स्टूडेंट से सर्जन बने एक लड़के की कहानी. अर्जुन सिंह पढ़ाई-लिखाई में कॉलेज का टॉपर है. लेकिन उसकी एक समस्या है- गुस्सा. जिसे वो कंट्रोल नहीं कर पाता. उसे अपने कॉलेज की ही एक जूनियर से प्यार हो जाता है. कॉलेज टाइम में दोनों एक साथ रहने लगते हैं. लेकिन जैसे ही ये कॉलेज से बाहर असल दुनिया में कदम रखते हैं, इनके बीच क्लास, कास्ट, सोसाइटी, मां-बाप जैसी चीज़ें आने लगती हैं. जो इन दोनों को साथ नहीं होने देतीं. जुदाई वाले गम को लड़का बर्दाश्त नहीं कर पाता है. और नशे में डूब जाता है. घर छोड़ देता है. डॉक्टरी ज़ारी रखता है. नशे में ही कई सर्जरी कर चुका है. डॉक्टरी का रिकॉर्ड एक दम क्लीन है. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा घटता है कि कबीर की डॉक्टरी की डिग्री चली जाती है. बाप-भाई जैसे-तैसे जेल जाने से बचा लेते हैं. इसके बाद अचानक से अर्जुन को वो लड़की दिखती है, जिसके प्यार में वो पागल था. पहले वो उससे नहीं मिलता है. खुद पर कंट्रोल खत्म होते ही, वो उस लड़की के पास चला जाता है. अपनी गर्लफ्रेंड जिसके कभी अर्जुन ने एक्स माना नहीं, उससे मिलने के बाद उसका सामना एक और भयानक वाली सच्चाई से होता है. इसके बाद क्या होता? बता देने के बाद भी आप ये सब कैसे होता है, जानने के लिए उत्सुकता बनी रहती हैं. यही इस फिल्म की खास बात है.
डॉक्टर कबीर राजदेव सिंह के किरदार में शाहिद कपूर.
डॉक्टर कबीर राजदेव सिंह के किरदार में शाहिद कपूर. ओरिजिनल फिल्म में ये किरदार विजय देवरकोंडा ने निभाया था.

'कबीर सिंह' का क्या सीन है?
'कबीर सिंह' का टीज़र देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी में तो क्या एक फ्रेम में भी बदलाव नहीं किया गया है. अगर आप 'अर्जुन रेड्डी' का टीज़र देखने के बाद 'कबीर सिंह' का टीज़र देखेंगे तो आपको ये समझने में बिलकुल देर नहीं लगेगी कि दोनों फिल्मों का बैकग्राउंड स्कोर भी सेम है. एक-एक डायलॉग से लेकर गालियां तक. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि दोनों ही फिल्मों को सेम डायरेक्टर ने बनाया है. वो अपनी ओरिजिनल फिल्म वाली फील उसके हिंदी वर्ज़न में भी चाहते हैं. 'कबीर सिंह' चेंज के नाम पर फिल्म का नाम, एक्टर्स और भाषा हैं.  'अर्जुन रेड्डी' का टीज़र आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. 

फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के एक सीन में विजय देवरकोंडा.
फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के एक सीन में विजय देवरकोंडा.

कौन-कौन काम कर रहा है?
'अर्जुन रेड्डी' में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने लीड रोल किया था. 'कबीर सिंह' में उन्हें शाहिद कपूर और कियारा आडवानी ने रिप्लेस किया है. साथ में निकिता दत्ता (लेकर हम दीवाना दिल) और सुरेश ओबेरॉय जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. समस्या ये है कि ये फिल्म अपने हीरो की कहानी एक्सप्लोर करने में इतनी व्यस्त रहती है कि हीरोइन के करने के लिए कुछ खास बचता नहीं है. ओरिजिनल फिल्म में शालिनी के हिस्से बहुत कम डायलॉग्स रखे गए थे. 'कबीर सिंह' भी उसी के नक्शेकदम पर चलती नज़र आ रही है. फिल्म के शुरुआती फुटेज यानी टीज़र में कियारा आडवानी सिर्फ एक सीन में नज़र आती हैं, जिसमें हीरो को किस करने के लिए हीरोइन चाहिए.
फिल्म के एक सीन में कियारा आडवानी और शाहिद कपूर.
फिल्म के एक सीन में कियारा आडवानी और शाहिद कपूर.

कौन बना रहा है?
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा. संदीप इससे पहले 2017 में 'अर्जुन रेड्डी' डायरेक्ट कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि परदे पर जो किरदार विजय देवरकोंडा औरर शाहिद कपूर जी रहे हैं, दरअसल वो खुद संदीप हैं. संदीप खुद भी मेडिकल स्टूडेंट रह चुके हैं और ऐसी घटनाए उनके साथ भी हो चुकी हैं. मेडिकल की सेकंड ईयर की पढ़ाई के दौरान उन्हें अपना विषय बोरिंग लगने लगा. इसके बाद वो फिल्ममेकिंग में करियर बनाने निकल पड़े. उन्होंने कई मशहूर फिल्ममेकिंग स्कूल से पढ़ाई करने और साउथ की कई फिल्मों में असिस्टेंड डायरेक्टर रहने के बाद अपनी फिल्म की कहानी लिखी, जिस पर 'अर्जुन रेड्डी' बन चुकी है और 'कबीर सिंह' बन रही है.
फिल्म के एक सीन में नशे में डूबा कबीर सिंह.
फिल्म के एक सीन में नशे में डूबा कबीर सिंह.

कब आ रही है?
ये फिल्म एक ही किरदार के जीवन के तीन दौर या मानसिक स्थिति के बारे में बात करेगी. इसलिए फिल्म शाहिद कपूर टोटल तीन लुक्स में दिखाई देने वाले हैं. 'कबीर सिंह' की शूटिंग 21 अक्टूबर, 2018 को मुंबई में शुरू हुई थी, जो 29 मार्च, 2019 को खत्म हुई. फिल्म के रिलीज़ होने की तारीख 21 जून, 2019 बताई जा रही है.
'कबीर सिंह' का टीज़र आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं



वीडियो देखें: करन जौहर की 15 साल से बन रही फिल्म कलंक के ट्रेलर की दिलचस्प बातें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement