The Lallantop
Advertisement

'जुग जुग जियो' ने शुरुआती तीन दिनों में कितने पैसे कमा लिए?

कियारा आडवाणी अपने समय की उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिनकी दो फिल्में एक साथ टिकट खिड़की पर गदर काट रही हैं.

Advertisement
jug-jugg-jeeyo-collection
फिल्म 'जुग जुग जियो' के एक सीन में फिल्म की स्टारकास्ट.
pic
श्वेतांक
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते वीकेंड सिनेमाघरों में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज़ हुई. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल ने लीड रोल्स किए हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में अनुभव और बॉक्स ऑफिस पुल का बढ़िया मिक्सचर था. नतीजतन 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन 9.28 करोड़ की कमाई की. लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक ठीक मैसेज भी डिलीवर करती है. घिसे-पिटे ढर्रे में भी मॉडर्न अप्रोच रखती है. इसलिए फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ मजबूत था. इसी की बदौलत 'जुग जुग जियो' ने शनिवार को 12.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. बढ़िया ग्रोथ के साथ फिल्म ने तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपए का कारोबार किया. यानी 'जुग जुग जियो' का वीकेंड कलेक्शन रहा 36.93 करोड़ रुपए.

'गुड न्यूज़' फेम राज मेहता डायरेक्टेड फिल्म 'जुग जुग जियो' वीकेंड कलेक्शन के मामले में साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 'भूल भुलैया 2' के नाम है. जिसने शुरुआती तीन दिनों में 55.96 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. 39.40 करोड़ रुपए के साथ अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' दूसरे नंबर पर है. आलिया भट्ट की भंसाली डायरेक्टेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने अपने पहले वीकेंड पर 39.12 करोड़ रुपए कमाए थे. 36.93 के साथ 'जुग जुग जियो' चौथे नंबर पर काबिज हो चुकी है.

हालांकि ये सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात है. अन्य भाषा की पैन-इंडिया लेवल पर बनी फिल्मों की कमाई इस लिस्ट में शामिल नहीं है. KGF 2 गुरुवार को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने चार दिन के एक्स्टेंडेड वीकेंड पर 193.99 करोड़ रुपए कमा डाले थे. जबकि एस.एस. राजमौली की RRR के हिंदी वर्ज़न का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा था 75.57 करोड़ रुपए.

'जुग जुग जियो' के अलावा दो और फिल्में थिएटर्स में चल रही थीं. पहली फिल्म थी नुसरत भरुचा स्टारर 'जनहित में जारी', जिसने दो हफ्ते में 4.28 करोड़ रुपए की कमाई की. और दूसरी फिल्म है 'भूल भुलैया 2'. बीते हफ्ते कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर ये फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. मगर इससे पहले फिल्म पांच हफ्ते तक सिनेमाघरों में अपने पांव जमाए रही. 23 जून तक 'भूल भुलैया 2' 184.32 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. कियारा आडवाणी अपने समय की उन चुनिंदा एक्टर्स में से होंगी, जिनकी दो फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement