The Lallantop
Advertisement

जूनियर एनटीआर ने फैन की मौत पर नोट लिखा, कहा, ''मामले की जांच हो''

जूनियर एनटीआर ने अपने फैन श्याम की मौत को लेकर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Jr. NTR
जूनियर एनटीआर ने अपने फैन की मौत पर एक स्टेटमेंट जारी किया है.
pic
मेघना
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 06:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जूनियर एनटीआर के एक जबरा फैन थे. नाम था, श्याम. सोमवार 26 जून को उनका निधन हो गया. जूनियर एनटीआर के हर इवेंट में श्याम जाया करते थे. जूनियर एनटीआर भी श्याम को जानते थे. कई इवेंट में उनसे मुलाकात भी हुई थी. 26 जून को श्याम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, लेकिन उनके दोस्तों और परिवार वालों ने साजिश का आरोप लगाया है. श्याम की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर  #WeWantJusticeForShyamNTR हैशटैग चला रहे हैं.

अब जूनियर एनटीआर ने श्याम की मौत को लेकर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जूनियर एनटीआर ने तेलुगु में स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें लिखा है,

‘’श्याम की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम सब जानना चाहते हैं कि श्याम की मौत किन परिस्थितियों में हुई. मैं सरकारी अधिकारियों से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध करता हूं.''

जूनियर एनटीआर के इस पोस्ट को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. श्याम की डेथ की घटना पर पॉलिटिशियन चंद्रबाबू नायडू ने भी कमेंट किया है. चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया,  

श्याम की मौत से जुड़ी संदिग्ध परिस्थितियां चिंताजनक है. मैं इस मामले की जांच करने का आग्रह करता हूं. आरोप है कि इसमें YSRCP के मेम्बर्स शामिल हैं. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए.

19 मार्च को श्याम ने अपने ट्विटर पर श्याम ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसमें एक इवेंट में वो जूनियर एनटीआर संग दिख रहे हैं. श्याम ने इस पोस्ट में लिखा था कि जूनियर एनटीआर से मिलने के बाद उनकी ज़िंदगी का सपना सच हो गया. श्याम ने ये भी कहा था कि जूनियर एनटीआर उनके हीरो, उनके भगवान और उनके लिए सबकुछ हैं.

जूनियर एनटीआर की बात करें तो वो अपनी 30वीं फिल्म 'देवरा' पर काम कर रहे हैं. जिसे कोरताला शिवा डायरेक्ट करेंगे. इसमें जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी होंगे. रिपोर्ट्स है कि इस मूवी में साई पल्लवी भी होंगी. उनका मूवी में गेस्ट अपीरिएंस होगा.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: जूनियर एनटीआर और राम चरण की RRR ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement