The Lallantop
Advertisement

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में Jr NTR का रोल पता चल गया

War 2 के मेकर्स ने Jr NTR और Hrithik Roshan के किस सीन पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए?

Advertisement
Hrithik Roshan Jr ntr war 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार 'वॉर 2' में साथ दिखाई देने वाले हैं.
pic
मेघना
6 फ़रवरी 2025 (Published: 04:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jr NTR और Hrithik Roshan की War 2 इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है.फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली गई है. जूनियर एनटीआर इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. अब उनके किरदार को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि मूवी में  वो एक साउथ इंडिय रॉ एजेंट के रोल में होंगे. जो ऋतिक के साथ उनके मिशन पर काम करेंगे. क्या होगा उनका रोल, क्या है लेटेस्ट अपडेट आइए बताते हैं.

बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' में साउथ इंडियन रॉ एजेंट होंगे. जिनके किरदार का नाम होगा Veerendra Raghunath. मेकर्स एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के किरदार के माध्यम से साउथ की जनता को टारगेट करना चाहते हैं. जूनियर एनटीआर का किरदार हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स करता दिखाई देगा. वहीं ऋतिक रोशन का किरदार Major Kabir Dhaliwal का होगा. जिनके कई फाइट सीक्वेंस जूनियर एनटीआर के किरदार के साथ होंगे.

बीते दिनों दैनिक भास्कर में एक रिपोर्ट छपी. जिसमें बताया गया था कि फिल्म के एक फाइट सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मेकर्स ने उस सिंगल सीन की शूटिंग एक या दो नहीं, बल्कि हफ्ते भर तक की है. उस पर तकरीबन 100 घंटे तक काम किया गया. फेस ऑफ की शूटिंग के दौरान दर्जनों बाइक सवार स्टंट करते दिखेंगे. एक खास जगह का सेट भी क्रिएट किया गया है. इसी सेटअप को तैयार करने के लिए तकरीबन 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

मेकर्स ने 'वॉर 2' के क्लाइमैक्स को डिज़ाइन करने के लिए हॉलीवुड से टॉप स्टंट डायरेक्टर्स को बुलाया. कुल तीन लोगों को टीम थी. इसमें Spiro Razatos, Se-yeong Oh और Sunil Rodrigues के नाम शामिल थे. स्पिरो Venom और The Fate of the Furious जैसी धांसू फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन कर चुके हैं. सी-यूंग ओह को Avengers: Age of Ultron और Snowpiercer के लिए जाना जाता है. वहीं Sunil Rodrigues ने Shah Rukh Khan की  Jawan और Pathaan का एक्शन तैयार किया था.

बाकी इतनी सारी मेहनत के बाद ये फिल्म पर्दे पर कैसे उतरकर आती है, लोगों को कैसी लगती है ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. इसे इस साल अगस्त में रिलीज़ किया जा सकता है.

वीडियो: ऋतिक रौशन की 'वॉर 2' में कैमियो करेंगे शाहरुख खान! 'पठान 2' को लेकर हिंट मिलेगी

Advertisement