The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jaya Bachchan Once Wanted to Slap Shah Rukh Khan, The Incident Involving Aishwarya Rai

ऐश्वर्या की वजह से शाहरुख खान को थप्पड़ क्यों मारना चाहती थीं जया बच्चन?

बाद में शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी भी मांगी. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement
jaya bachchan, aishwarya rai bachchan, shah rukh khan,
शाहरुख खान, ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में भी नहीं गए थे.
pic
शुभांजल
28 जुलाई 2025 (Updated: 28 जुलाई 2025, 03:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Aishwarya Rai Bachchan ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें Josh, Mohabbatein और Devdas शामिल हैं. एक समय पर दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई. इतनी कि Jaya Bachchan ने खुलेआम ये तक कह दिया कि वो शाहरुख को थप्पड़ मारना चाहती हैं.

दरअसल, 2000 के शुरुआती दौर में शाहरुख और ऐश्वर्या अपने करियर के पीक पर थे. 'जोश' और 'देवदास' में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसलिए उन्हें दोबारा साथ देखने की मांग बढ़ी. मगर अचानक उनके बीच खटास आ गई. शुरुआत में इसके पीछे की असली वजह क्लियर नहीं थी. मगर बाद में ऐश्वर्या ने खुद इस पर बात की. जो वजह सामने आई, वो ये थी कि उन्हें शाहरुख की कुछ बड़ी फिल्मों से ड्रॉप कर दिया गया था. इनमें 'चलते-चलते' और 'वीर ज़ारा' जैसी फिल्में शामिल थीं. इससे उनका करियर ढलान पर चला गया. हालांकि बाद में शाहरुख ने उनसे माफी जरूर मांगी. दोनों ने बाद में समझौता भी किया. मगर तबतक देर हो चुकी थी और उनकी दोस्ती पहले जैसी कभी नहीं हो सकी.

दोनों एक्टर्स के बीच आई इस दूरी ने बच्चन परिवार को काफी दुख पहुंचाया. ऐश्वर्या की सास जया बच्चन, जो शाहरुख की भी काफी करीबी हैं, उन्होंने इस घटना पर रिएक्ट किया था. साल 2008 में पीपल्स मैगजीन से हुई बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या उनके मन में शाहरुख को लेकर कोई नाराजगी है? जवाब में जया ने कहा,

"बिल्कुल है. मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. मगर मैं उनसे इस बारे में बोलूंगी जरूर. अगर वो मेरे घर में होते, तो मैं उन्हें एक थप्पड़ लगाती. ठीक उसी तरह जैसे मैं अपने बेटे को लगाती. लेकिन मैं उनसे अंदरूनी रूप में कनेक्टेड हूं. बात बस इतनी-सी है."

खास बात ये है कि नाराजगी होने के बावजूद जया ने शाहरुख के प्रति हमेशा अपना लगाव ही जताया. उन्होंने ये तक कहा कि उनमें शाहरुख को लेकर काफी प्यार है और यही बात उनकी कमजोरी बन जाती है. खबरें ऐसी भी थीं कि शाहरुख ऐश्वर्या से अपनी अनबन के चलते ही उनकी शादी में नहीं गए थे. मगर जया ने ऐसी किसी भी बात से साफ इन्कार कर दिया.

वीडियो: 'शाहरुख कोयले पर ही सो जाया करता', दीपशिखा ने शाहरुख पर क्या कहा?

Advertisement