The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan's first song Zinda Banda to be released in August first week, Shah Rukh film to feature 6 songs

'जवान' से पहला गाना 'सूरमा नहीं, बल्कि ये होने वाला है, जानिए कब रिलीज होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' में छह गाने होने वाले हैं.

Advertisement
shahrukh khan jawan song zinda banda
पहले बताया गया था कि 'जवान' का पहला गाना 'सूरमा' होगा.
pic
यमन
25 जुलाई 2023 (Updated: 25 जुलाई 2023, 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan के प्रमोशन शुरू हो गए हैं. ऑफिशियल नहीं अनऑफिशियल वाले. फिल्म के माहौल को टाइट करने के लिए एक-एक कर अपडेट उतारे जा रहे हैं. ऐसे ही ताज़ा अपडेट में फिल्म के गाने से जुड़ी खबर बाहर आई है. बताया जा रहा है कि ‘जवान’ से पहला गाना बाहर आने वाला है. टेक्निकली ये दूसरा गाना होगा. ‘जवान’ प्रीव्यू में एक थीम सुनाई पड़ती है. उसे पहले ही Jawan Prevue Theme के नाम से रिलीज़ किया जा चुका है.     

फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. उन्होंने गाने को लेकर बताया,

‘जवान’ का ट्रेलर आने से पहले मेकर्स एक गाना लॉन्च करेंगे. उसका टाइटल है ‘ज़िंदा बंदा’ और ये एक कैची गाना है. वो बहुत बड़े स्केल पर शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. मेकर्स को भरोसा है कि गाने की भव्यता देखकर लोग दंग रह जाएंगे. साथ ही उन्हें भरोसा है कि ‘ज़िंदा बंदा’ का ऑडियो भी पसंद किया जाएगा. 

‘जवान’ का गाना ‘ज़िंदा बंदा’ कब रिलीज़ किया जाएगा, इसे लेकर कोई तारीख बाहर नहीं आई है. सोर्स ने इस बारे में बताया,

मेकर्स ने अभी तक कोई डेट लॉक नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि इसे अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर भी तैयार है और उसे फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले उतारा जाएगा.     

बीती 23 जुलाई को खबर आई थी कि ‘जवान’ से ‘सूरमा’ नाम का गाना रिलीज़ होने वाला है. इसकी रिलीज़ डेट 27 जुलाई बताई गई. ‘जवान’ के प्रीव्यू में शाहरुख लाल शर्ट में नज़र आते हैं. बताया गया कि वो इसी गाने से लिया विजुअल है. इस गाने को जेल में सेट किया गया. इसी जेल में शाहरुख के किरदार का जन्म होता है. अब वो पुलिसवाला बन चुका है. जेल में उन लोगों के बीच सेलिब्रेट कर रहा है ,जिनके बीच पला-बढ़ा. उसके बैकग्राउंड में महिला कैदी थाली पीट रही हैं. ये कहना अभी मुश्किल है कि इसी गाने का नाम ‘ज़िंदा बंदा’ होगा या फिर ये अलग गाना है. 

बहरहाल ‘जवान’ में छह गाने होने की बात कही जा रही है. पहला हुआ Jawan Prevue Theme. दूसरा है ‘ज़िंदा बंदा’. शाहरुख और दीपिका पर भी एक गाना फिल्माया गया, जिसे ‘फर्राटा’ के टाइटल से रिलीज़ किया जाएगा. एक गाना नयनतारा के इंट्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया. उसके बाद अगले गाने में नयनतारा और शाहरुख नज़र आएंगे. ये वही गाना है जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है. नाम है ‘दिल तेरे नाल जोड़ियां’. आखिरी और छठा गाना एक मैडली है. इसे ‘रमैया वस्तावैया’ समेत कई गानों को मिलाकर बनाया गया है. ये गाना फिल्म में नहीं होगा. एंड क्रेडिट्स के दौरान आएगा. बताया जा रहा है कि इसमें शाहरुख समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट होगी.

वीडियो: जवान में शाहरुख खान जितनी फीस में एक बहुत बड़े बजट की फिल्म बन जाएगी?

Advertisement