The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan: reportedly only Sanjay Dutt and Deepika Padukone are doing cameo in Shahrukh Khan starrer

शाहरुख खान की 'जवान' में अल्लू अर्जुन वाला रोल अब संजय दत्त करेंगे

पहले 'जवान' में थलपति विजय से लेकर शिव राजकुमार, अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे सुपरस्टार्स के नामों पर चर्चा चल रही थी.

Advertisement
jawan, shahrukh khan, sanjay dutt,
फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान और 'सड़क 2' में संजय दत्त.
pic
श्वेतांक
12 मार्च 2023 (Updated: 12 मार्च 2023, 01:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Jawan लगातार खबरों में बनी हुई है. पहले शाहरुख का लुक लीक हुआ. फिर फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस बाहर आ गया. हालांकि उसे तत्काल प्रभाव से इंटरनेट से हटवा दिया गया. मगर मसला ये है कि फिल्म से अचानक इतनी चीज़ें कैसे लीक होने लगीं. कुछ लोगों का कहना है कि ये मेकर्स की फिल्म को हाइप करने की निंजा टेक्निक है. हालांकि Pathaan की भयंकर सक्सेस के बाद 'जवान' अपने आप हॉट प्रॉपर्टी बनी हुई है. उसे ऐसी सस्ती पब्लिसिटी की ज़रूरत तो नहीं पड़नी चाहिए. खैर, अब खबर आ रही है कि 'जवान' से Sanjay Dutt भी जुड़ गए हैं.

'जवान' के बारे में कहा जा रहा था कि फिल्म में ढेर सारे कैमियो होने वाले हैं. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर थलपति विजय और अल्लू अर्जुन जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल थे. फिर खबर आई कि कन्नड़ा स्टार शिव राजकुमार को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. मगर अब बताया जा रहा है कि 'जवान' में सिर्फ दो गेस्ट अपीयरेंस होंगे. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त. ये दोनों ही किरदार फिल्म के कथानक के लिहाज़ से ज़रूरी बताए जा रहे हैं. 

पीपिंगमून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एटली इस रोल के लिए कोई टॉप स्टार चाहते थे. एक शर्त ये भी थी कि उस स्टार ने कभी शाहरुख के साथ काम न किया हो. इसलिए उन्होंने इसके लिए पहले अल्लू अर्जुन से बात की. उनके रिजेक्ट करने के बाद ये रोल संजय दत्त के खाते में चला गया. संजय के सीन्स की शूटिंग अगले महीने मुंबई में होनी है. इससे पहले संजय, शाहरुख की फिल्म ‘रा-वन’ और ‘ओम शांति ओम’ में कैमियो कर चुके हैं. मगर दोनों ने किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड तरीके से काम नहीं किया है.

संजय दत्त ने जब से KGF 2 की है, तब से साउथ फिल्ममेकर्स में उनकी डिमांड बढ़ गई है. वो थलपति विजय की लोकेश कनगराज डायरेक्टेड Leo में विलन का रोल करने वाले हैं. वो कन्नड़ा फिल्म 'KD- द डेविल' का हिस्सा हैं. अब उन्हें एटली ने भी अपनी 'जवान' में एक ज़रूरी किरदार में कास्ट कर लिया है. जो कि संजय के लिए पॉज़िटिव चीज़ है. क्योंकि वो हिंदी फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी दो बड़ी फिल्में 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' बुरी पिटीं. मगर ये उनकी फिल्में नहीं थी. उन फिल्मों को चलाने की ज़िम्मेदारी संजय के कंधों पर नहीं थी. आने वाले दिनों में वो 'द गुड महाराजा' और 'घुड़चढ़ी' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो 'हेरा फेरी 3' में भी काम कर रहे हैं.  

खैर, अपन 'जवान' की बात कर रहे थे. फिल्म की जो क्लिप वायरल हुई थी, उसमें शाहरुख एक्शन करते दिख रहे थे. मुंह में सिगरेट दबाकर वो गुंडों को बेल्ट से पीट रहे थे. कुछ लोगों ने इस क्लिप की तुलना 'बिगिल' में थलपति विजय के सीन से भी की. 'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल करने वाले हैं. इस बेसिस पर ये अटकलें लगने लगीं कि कहीं 'जवान' एटली डायरेक्टेड 'बिगिल' की हिंदी रीमेक तो नहीं है. कुछ ही मिनटों में जब शाहरुख की ये क्लिप भयंकर वायरल हो गई, तो कहा गया कि ये 'जवान' की क्लिप नहीं है. एडिटेड वीडियो है. मगर ये दावा कितना सही है, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.  

'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. डायरेक्ट कर रहे हैं एटली कुमार. 'जवान' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में लगी रही है. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' से एक धांसू सीक्वेंस हटने के पीछे क्या वजह है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement