The Lallantop
Advertisement

'जवान' को चोरी से शेयर करने वालों की खैर नहीं, मेकर्स की आपके वॉट्सऐप पर भी नज़र है

रेड चिलीज़ ने 'जवान' को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है. रिलीज़ से पहले कुछ फोटोज़ लीक हुईं, तो कंपनी वाले दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए थे. फिल्म के पहले दिन आधी रात को शोज़ नहीं रखे गए, ताकि लोग स्पॉइलर ना शेयर करने लगें.

Advertisement
shah rukh khan jawan spoilers red chillies piracy
'जवान' रिलीज़ होने के कुछ घंटों के अंदर ही लीक हो गई थी.
pic
यमन
14 सितंबर 2023 (Published: 05:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan दनादन कमाई करती जा रही है. लेकिन दूसरी ओर फिल्म वालों का सिरदर्द भी बढ़ता ही जा रहा है. उनकी ये टेंशन फिल्म की रिलीज़ के पहले से बनी हुई है. फिल्म बनाने वाली कंपनी Red Chillies Entertainment पाइरेसी को रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. ETimes में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एंटी-पाइरेसी एजेंसी को रखा है. बेसिकली ये एजेंसियां इंटरनेट पर खोजती हैं कि कहां फिल्म संबंधी कंटेंट लीक करके शेयर किया जा रहा है. ऐसे लोगों और अकाउंट्स का पता लगाकर पुलिस के हवाले करते हैं. उसके बाद पुलिस उचित एक्शन लेती है. 

बीती 07 सितंबर को ‘जवान’ रिलीज़ हुई. फिल्म आने के कुछ घंटों में ही लीक हो गई थी. रेड चिलीज़ हर जगह से फिल्म की पाइरेटेड कॉपी को हटवाने में लग गई. वॉट्सऐप को भी मॉनिटर किया जा रहा है. वहां पाइरेटेड फिल्म का लिंक आदि शेयर करने पर भी एक्शन लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसी मामले में कुछ लोगों के खिलाफ केस भी रजिस्टर किया गया है. रिपोर्ट में प्रोडक्शन हाउस से जुड़े शख्स ने बताया,      

हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लोगों के द्वारा चलाए जा रहे पाइरेटेड अकाउंट्स का पता लगा लिया है. ‘जवान’ का पाइरेटेड कंटेंट रिलीज़ करने के लिए उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी. पाइरेसी एक बड़ा मुद्दा है. फिल्म बिज़नेस को बड़े पैमाने पर इसका सामना करना पड़ा है. फिल्म से जुड़े कई सारे लोगों की मेहनत को नुकसान पहुंचता है.

‘जवान’ लंबे समय से लीक और पाइरेसी को लेकर परेशान रही है. पहले फिल्म की कुछ फोटोज़ और वीडियो रिलीज़ से पहले इंटरनेट पर आ गए थे. इसमें शाहरुख के बेल्ट से कुटाई करने वाला सीन था. शाहरुख और दीपिका के गाने ‘फर्राटा’ से एक फोटो थी. ऐसी फोटोज़ और वीडियो की शेयरिंग को रोकने के लिए रेड चिलीज़ ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. कोर्ट ने X को नोटिस भी भेजा. उसके बाद लीक हुई फोटोज़ और वीडियोज़ हटवाए गए. जिन अकाउंट्स से ये सब शेयर हो रहा था, उनका हिसाब रेड चिलीज़ के सुपुर्द किया गया. 

मेकर्स ने स्पॉइलर और पाइरेसी जैसे मसलों को रोकने के लिए पहले दिन आधी रात वाले शोज़ नहीं रखे. ‘जवान’ का सबसे पहला शो सुबह पांच बजे रखा गया. वजह थी कि लोग कहीं रात को फिल्म के सीन रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर ना फैला दें और सुबह तक लोगों के लिए फिल्म खराब हो जाए. फिल्म को पाइरेट करने के आरोप में कुछ लोगों का नाम सामने आया है. रेड चिलीज़ का कहना है कि ये लोग पैसा कमाने के मकसद से ऐसा कर रहे हैं. इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

यह भी पढिए - जवान की स्क्रिप्ट में नहीं था 'बाप-बेटे' वाला डायलॉग, बाद में ऐसे जुड़ा

बता दें कि ‘जवान’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो चुका है. फिल्म ने देशभर में करीब 360 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसमें से 322 करोड़ रुपए हिंदी पट्टी से आए हैं. बताया जा रहा है कि 15 सितंबर तक फिल्म 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी.             

वीडियो: शाहरुख खान की जवान की जो कहानी, डिट्टो वही कहानी थाई नाडू नाम की तमिल फिल्म की है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement