The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • jawan actor Sanaya malhotra talks about working with shahrukh khan and atlee

"शाहरुख कुछ भी करें, सिनेमा के लिए जूनून उनमें झलकता है"

जवान में शाहरुख के साथ काम करने वाली सान्या ने बताया कि शाहरुख कभी आराम करने के लिए वैनिटी में नहीं जाते.

Advertisement
shahrukh-khan-sanya-malhotra
शाहरुख खान और सान्या मल्होत्रा 'जवान' में
pic
अनुभव बाजपेयी
23 सितंबर 2023 (Published: 06:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सान्या मल्होत्रा पिछले काफी दिनों से अच्छा काम कर रही हैं. पर उनके करियर की सबसे बड़ी कमर्शियल फिल्म हाल ही में आई, नाम है 'जवान'. इस सिलसिले में वो कई सारे इंटरव्यूज दे रही हैं. हालांकि 'जवान' की पूरी गर्ल गैंग किसी न किसी को इंटरव्यू दे रही है. सान्या ने इंटरव्यू में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने और 'जवान' के सेट से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं. हम आपको बताए देते हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को सान्या ने इंटरव्यू दिया. उनसे पूछा गया कि क्या अब भी शाहरुख के साथ काम करना सपने जैसा ही लग रहा है. उन्होंने जवाब दिया

दरअसल, मैं बहुत खुश हूं और इसका पूरा मज़ा ले रही हूं. दो साल पहले जब मैंने पहली बार फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तो मैं खुद को चुटकी काटती थी. लेकिन मैं अब उस स्टेज पर हूं, जहां मुझे पता है कि ये कितना बड़ा है. इसलिए, मैं पूरी तरह से सफलता का आनन्द ले रही हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.

उन्होंने अपने किरदार पर मिले ब्रीफ पर भी बात की. सबसे पहले एटली ने उन्हें स्टोरी सुनाई. फिर उनकी अपनी तैयारी चली. ये तैयारी थोड़ी अलग थी. क्योंकि सान्या ने इससे पहले जो भी रोल किए, उनसे इसकी टोन भी अलग थी. सान्या अपने किरदार डॉक्टर इरम की शूटिंग का किस्सा बताते हुए कहती हैं:

एक सीन है, जब इरम ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अंदर दाखिल होती है. जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तो मुझे नहीं पता था कि हम इसे कैसे करेंगे? मैं सभी कलाकारों को देखकर दंग रह गई क्योंकि वे बहुत ज़्यादा अच्छी ऐक्टिंग कर रहे थे.

सान्या आगे बात करते हुए कहती हैं:

कई बार मुझे लगा कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी, लेकिन एटली सर को मुझ पर भरोसा था. मुझे ऐसा लगा कि अगर मेरे निर्देशक को मुझ पर इतना भरोसा है कि मैं यह कर पाऊंगी, तो मैं ऐसा कर पाऊंगी.

ये भी पढ़ें: 'जवान' में नयनतारा का रोल छोटा होने पर #AskSRK क्या बोले शाहरुख खान? 

सान्या से शाहरुख के साथ काम करने के बारे में पूछा गया. इस पर उनके शब्द थे:

उनके आस-पास रहना और उनके इतने करीब रहना अवास्तविक था, और मेरे पास बहुत सारे सवाल थे. मैंने सोचा कि जब वो ज़्यादा व्यस्त नहीं होंगे. मैं उनसे सवाल पूछूंगी. और मैंने सवाल पूछे भी. मुझे लगता है कि मुझमें जरूरत से ज्यादा सोचने की प्रवृत्ति है. मुझे इसका फायदा भी मिलता है. लेकिन शाहरुख को लगा कि मैं जरूरत से ज्यादा सोचती हूं. एक बार उन्होंने मुझसे कहा, “तू दिमाग बहुत लगती है. थोड़ा दिल से काम करा कर।” और मुझे लगता है कि यही उनका मंत्र भी है. वो जो भी करते हैं, उसमें एक सहजता होती है. वो किसी चीज़ को लेकर अड़े नहीं रहते. वो मेरे साथ रहे. इसलिए, जब मैं पहली बार 'सैम बहादुर' के सेट पर भी थी, तो मैंने खुद से कहा कि अब मैं सहज रहूंगी. मुझे ये करना पसंद है. किसी भी चीज़ के बारे में ज़्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है. और सिनेमा के प्रति उनका(शाहरुख) जुनून और प्यार वो जो कुछ भी करते हैं, उसमें झलकता है. आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.

सान्या ने शाहरुख पर और बात की. उन्होंने कहा:

वो सेट पर बहुत सहज हैं. वो लोगों से बाते करते हैं, उनकी कहानियां सुनते हैं. वो कभी भी आराम करने के लिए वैनिटी में नहीं गए.

सान्या 'जिंदा बंदा' का उदाहरण देती हैं. कहती हैं: 

जब हम "जिंदा बंदा" की शूटिंग कर रहे थे तो बाहर बहुत गर्मी थी. कोई भी थक जाता, लेकिन सर नहीं रुके.

खैर, अभी 'जवान' थिएटर में लगी हुई है. फिल्म बढ़िया पैसा पीट रही है. जल्द ही ये 1000 करोड़ कमा लेगी.

वीडियो: शाहरुख खान की जवान की साउथ इंडिया में आलोचना पर एटली का जवाब आ गया है

Advertisement