The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Janhvi Kapoors Ulajh trailer released directed by Sudhanshu Saria and starring Gulshan Devaiah, Roshan Mathew

कैसा है जान्हवी कपूर की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'उलझ' का ट्रेलर?

Janhvi Kapoor की इस सस्पेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म Ulajh के ट्रेलर को बहुत सफाई से काटा गया है. सब कुछ कहते हुए भी सस्पेंस बरकरार रख पाता है.

Advertisement
Ulajh Movie trailer
'उलझ' के ट्रेलर में जान्हवी कपूर.
pic
मेघना
16 जुलाई 2024 (Updated: 16 जुलाई 2024, 05:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभी कुछ टाइम पहले Sara Ali Khan की एक फिल्म आई थी. नाम था 'ऐ वतन मेरे वतन'. Karan Johar के प्रोडक्शन में बनी बडे़ बजट की देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म. अब ऐसी ही एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम है Ulajh. Janhvi Kapoor स्टारर  इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस ट्रेलर से क्या कुछ पता चलता है और जान्हवी की एक्टिंग इंट्रस्ट पैदा करती है या नहीं. आइए जानते हैं.

ट्रेलर खुलता है, पता चलता है कि लंदन एम्बेसी में एक लीक है. कोई ऐसा शख्स जो एम्बेसी की खबरों को लीक कर रहा है. खूफिया जानकारियों को बाहर भेज रहा है. संदेह सब पर है. इंडिया की सबसे यंग डिप्टी हाई कमिश्नर सुहाना भाटिया पर भी. जिसे लोग नेपोटिज़्म वाले चश्मे से देखते हैं. सुहाना को लोग नेपो किड कहते हैं. अब इसे जान्हवी कपूर की रियल लाइफ से भी जोड़ा जा सकता है. क्योंकि उन्हें लोग रियल लाइफ में भी नेपो किड बुलाते हैं. लोगों को लगता है कि सिवाय उनके सरनेम के उनके पास और ऐसी कोई भी काबलियत नहीं है जिससे वो इस ऊंचे औहदे पर पहुंच सके.

हालांकि ट्रेलर देखकर ये समझ आ रहा है कि जान्हवी का किरदार सुहानी दूध का धुला नहीं है. इस किरदार के भी अपने कुछ राज़ हैं. सुहाना अपने आस-पास हो रही बातों से उलझन में हैं. उनके आस-पास साजिशें चल रही हैं. उन पर देश के खिलाफ गद्दारी करने का आरोप लगा है. देश पर आए इस राजनीतिक संकट से सुहाना खुद को और देश को कैसे निकालेंगी इसी की कहानी कहेगी 'उलझ'. जान्हवी के साथ Gulshan Devaiah, Roshan Mathew भी फिल्म में ज़रूरी किरदार निभाते नज़र आएंगे. दोनों ही कमाल के एक्टर हैं.  

जान्हवी कपूर की इस सस्पेंस एक्शन थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर बहुत सफाई से काटा गया है. सब कुछ पता चलते हुए भी सस्पेंस बरकरार रख पाता है. जाहन्वी इस फिल्म की हीरो हैं और उन्होंने इस पर मेहनत की है. जो स्क्रीन पर दिखती भी है. ये उनके फेशियल एक्सप्रेशन से समझ आता है. हर सिचुएशन के लिए जान्हवी अलग एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. एटलीस्ट ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही लग रहा है. ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर से भरी इस फिल्म में जान्हवी कैसा परफॉर्म करती हैं ये तो 02 अगस्त को ही पता चलेगा जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी.

जान्हवी की खास बात ये है कि वो खुद को फिल्म दर फिल्म इम्प्रूव करती आ रही है. पहली फिल्म 'धड़क' से लेकर उलझ तक उनकी एक्टिंग एक लेवल ऊपर उठती जा रही है. वैसे जान्हवी कपूर की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने. उनकी स्टोरीटेलिंग का भी अलग तरीका है. इसलिए भी 'उलझ' खास होने वाली है. जान्हवी कपूर अपने पहले इंटरव्यूज़ में भी बोल चुकी हैं कि सुधांशु के साथ काम करना उनके लिए बहुत अलग एक्सपीरिएंस था. इस फिल्म के लिए जान्हवी ने अपने कंफर्ट ज़ोन को भी छोड़ा.

ख़ैर, जान्हवी की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही'. जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए जान्हवी हमारे स्पेशल प्रोग्राम लल्लनटॉप बैठकी में भी आई थी. जिसका वीडियो आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. 

वीडियो: बैठकी : जाह्नवी कपूर ने सौरभ से नेपोटिज़्म, पैपरात्ज़ी, श्रीदेवी और पंकज त्रिपाठी पर क्या बताया?

Advertisement