The Lallantop
Advertisement

KWK पर जाह्नवी कपूर ने बताया, मां श्रीदेवी के गुज़रने की खबर मिलने पर क्या हुआ

Koffee with Karan 8 के हालिया एपिसोड में Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor पहुंची थीं. यहां उन्होंने मां Sridevi के गुज़रने और उसके बाद हुई चीज़ों पर बात की.

Advertisement
Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, Sridevi, Koffee with Karan
कॉफी विद करण पर जाह्नवी और खुशी. दूसरी तरफ श्रीदेवी के साथ खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर
pic
अविनाश सिंह पाल
4 जनवरी 2024 (Updated: 4 जनवरी 2024, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar के चैट शो Koffee With Karan के नए एपिसोड पर Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor पहुंचीं. ये पहला मौका था, जब दोनों बहनें किसी पब्लिक प्लैटफॉर्म पर साथ आईं. जाह्नवी ने 2018 में ही Dhadak से अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया था. 2023 दिसंबर में खुशी ने The Archies नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है. ख़ैर, इस एपिसोड में दोनों लोगों ने अपनी मां Sridevi के गुज़रने को लेकर बात कीं. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. उस वक्त को याद करते हुए जाह्नवी ने बताया कि जब उन्हें ये खबर मिली, तब वो अपने कमरे में थीं. फोन कटते ही उन्हें खुशी के कमरे से ज़ोर-ज़ोर से रोने की आवाज़ें आईं. मगर वो जैसे ही उनके कमरे में पहुंचीं, खुशी ने रोना बंद कर दिया. 

जाह्नवी ने अपने आंसू रोकते हुए कहा- 

“जब मुझे फोन आया, तब मैं अपने कमरे में थी. और मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. मुझे याद है कि मैं चिल्लाते और रोते हुए उसके कमरे में घुस गई. लेकिन जैसे ही उसने मुझे देखा, उसने रोना बंद कर दिया. वो मेरे पास बैठकर मुझे दिलासा देने लगी. मैंने तब से लेकर आज तक खुशी को उस बारे में रोते नहीं देखा.”

इस पर खुशी ने कहा कि वो भले उम्र में छोटी हैं. मगर उन्हें लगता है इस पूरे परिवार को बांधकर एक साथ रखने की ज़िम्मेदारी उनकी है. उन्होंने कहा- 

“मुझे ऐसा लगा कि मुझे सबको एक साथ जोड़कर रखना होगा. क्योंकि मैं मानती हूं कि मैं अपने परिवार की सबसे स्ट्रॉन्ग लड़की हूं.” 

इस पर करण ने कहा कि इतनी कम उम्र में ये सब देखना और सहन करना दोनों बहनों के लिए काफी मुश्किल होता होगा. इस पर जाह्नवी ने कहा कि वो दोनों इस चीज़ को लेकर इमोशनल होती हैं. मगर एक-दूसरे को दिखाती नहीं. पता नहीं लगने देतीं. खुशी ने बताया कि उन्हें ये स्वीकार करने में काफी वक्त लगा कि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं. कुछ समय तक तो उन्हें पता ही नहीं चल रहा था कि उनके साथ हो क्या रहा है. मगर इस दौरान जाह्नवी और उनके पिता बोनी कपूर साथ रहे.  

इस बातचीत के दौरान करण जौहर ने श्रीदेवी के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया. इसमें श्रीदेवी ने कहा था कि जाह्नवी के मुकाबले खुशी, फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से इमोशनली मजबूत हैं.जबकि वो उम्र में जाह्नवी से छोटी हैं. 

फरवरी 2018 में श्रीदेवी, बोनी कपूर के भतीजे अर्जुन मारवाह की शादी अटेंड करने दुबई गई हुई थीं. इस दौरान वो लोग दुबई के मशहूर जुमेरा होटल में रुके हुए थे. 24 फरवरी की रात होटल रूम के बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी का निधन हो गया. वो 54 साल की थीं.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement