The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jaideep Ahlawat starrer Paatal lok season 2 trailer released the cinema show

'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न का धधकता हुआ ट्रेलर आया, खेल बहुत बड़ा हो गया है

ट्रेलर से ये पता चल रहा है कि शो का दूसरा सीज़न भी उतना ही इम्पैक्टफुल होने वाला है, जितना पहला सीजन था.

Advertisement
paatal lok
‘फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न की कहानी भी नॉर्थ ईस्ट में सेट है.
pic
गरिमा बुधानी
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 07:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Golden Globe Awards हुए अनाउंस, Kangana की Emergency का दूसरा ट्रेलर आया, Sikandar का लास्ट शेड्यूल शूट करेंगे Salman Khan, Paatal Lok के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'एमिलिया पेरेज़' ने जीते चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

स्पैनिश म्यूज़िकल क्राइम ड्रामा 'एमिलिया पेरेज़' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में चार अलग-अलग कैटेगरी में जीत हासिल की है. इसे म्यूज़िकल या कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट पिक्चर का खिताब मिला. इसके अलावा बेस्ट-नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड भी फिल्म ने अपने नाम किया. ज़ोई सल्डाना को फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.

2. "मैंने 45 सालों में पहली बार कोई अवॉर्ड जीता"

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में डेमी मूर ने 'द सब्सटांस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. अपनी स्पीच में डेमी ने कहा, "मैं अभी काफी शॉक्ड हूं. मुझे काम करते हुए 45 सालों से ज्यादा हो गए हैं और ये पहली बार है जब मैंने एक एक्टर के तौर पर कोई अवॉर्ड जीता है."

3. कंगना की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आया

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर आ गया है. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. कंगना ने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी नज़र आएंगे. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. 'सिकंदर' का लास्ट शेड्यूल शूट करेंगे सलमान खान

सलमान खान 10 जनवरी से 'सिकंदर' के लास्ट शेड्यूल का शूट शुरू करेंगे. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये शूट मुंबई में ही होना है. सलमान के साथ रश्मिका भी इस शेड्यूल का हिस्सा होंगी. 'सिकंदर' को ए आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म मार्च में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. साय-फाय फिल्म से बड़े पर्दे पर लौटेंगे जगती श्रीकुमार

मलयालम एक्टर जगती श्रीकुमार लगभग एक दशक के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. एक एक्सीडेंट की वजह से वो लम्बे समय तक फिल्मों से दूर रहे. अब वो जल्द ही 'वाला' नाम की फिल्म में नज़र आएंगे. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म है. इसे अरुण चंदू ने डायरेक्ट किया है.

6. 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया

वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. पहले सीज़न की कहानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घटी थी. मगर दूसरे सीज़न में हाथीराम चौधरी नागालैंड जाएंगे. नागालैंड के डेमोक्रेटिक फोरम के फाउंडर की मौत की गुत्थी सुलझाने. ‘फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न की कहानी भी नॉर्थ ईस्ट में सेट है. ये एक पॉज़िटिव चीज़ है. क्योंकि अब मेन स्ट्रीम सिनेमा-शोज़ में भी नॉर्थ ईस्ट इंडिया का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है. खैर, ट्रेलर पर वापस आते हैं. इमरान अब IPS ऑफिसर बन गया है और इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के साथ मिलकर उसे ये केस सॉल्व करना है. ट्रेलर इस तरह से काटा गया है कि  उस से शो की कहानी साफ़ नहीं होती है. मगर ट्रेलर से ये पता चल रहा है कि शो का दूसरा सीज़न भी उतना ही इम्पैक्टफुल होने वाला है, जितना पहला सीजन था. ‘पाताल लोक’ के इस सीज़न को भी अविनाश अरुण धावरे ने डायरेक्ट किया है. इसे 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
 

वीडियो: 'फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी और 'पाताल लोक' के हाथी राम के बीच क्रॉसओवर चाहते हैं मनोज बाजपेयी

Advertisement