The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • is Kiran Raos Laapataa Ladies based on ananth mahadevans ghunghat ke pat khol

चोरी की कहानी पर बनी है किरण राव की 'लापता लेडीज़'?

Kiran Rao की Laapataa Ladies की रिलीज़ के बाद ओरिजनल फिल्म को यू-ट्यूब से हटा दिया गया है.

Advertisement
Laapataa Ladies
'घूंघट के पट खोल' टेलीफिल्म को फिल्ममेकर अनंत महादेवन ने बनाया था.
pic
मेघना
25 मई 2024 (Updated: 25 मई 2024, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Laapataa Ladies थिएटर्स में रिलीज़ हुई. इसने खूब नाम कमाया. फिर ये नेटफ्लिक्स पर आई और वर्ड ऑफ माउथ से भयंकर पॉपुलर हो गई. इतनी पॉपुलर हुई कि नेटफ्लिक्स पर इसने व्यूज़ के मामले में Ranbir Kapoor की Animal को पछाड़ दिया. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें बताया गया है कि 'लापता लेडीज़' की कहानी को चोरी किया गया है.

'लापता लेडीज़' को Aamir Khan ने प्रोड्यूस किया. इसे उनकी पूर्व पत्नी Kiran Rao ने डायरेक्ट किया है. करीब चार से पांच करोड़ रुपए के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23-25 करोड़ रुपए कमा लिए. लेकिन अब इसकी कहानी को लेकर चर्चा हो रही है.  Nivedita Shukla नाम के अकाउंट से एक्स पर एक पोस्ट किया गया. जिसमें बताया गया है कि 'लापता लेडीज़' की कहानी चोरी की है. निवेदिता ने इस पोस्ट में लिखा है,

''पिछले दिनों मैं 'लापता लेडीज़' को देखने के बाद उसकी बहुत तारीफ कर रही थी. अब इसने नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' को पछाड़ दिया है. लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन जितना मुझे पता चला है ये फिल्म अनंत महादेवन की 'घूंघट के पट खोल' से चुराई गई है. जिसे साल 1999 में दूरदर्शन गोल्ड पर दिखाया गया था. इसे उस वक्त डायरेक्टर्स कट सीरीज़ के अंडर टेलीकास्ट किया गया था.''

''ये बहुत आश्चर्य की बात है कि 'लापता लेडीज़' की रिलीज़ से पहले ये टेलीफिल्म यू-ट्यूब पर उपलब्ध थी. मगर अब इसे हटा दिया गया है. सारी नैतिकता, वर्क एथिक्स और ज्ञान जनता पर थोप दिया जाता है. मगर जब अपने पर इसे लागू करने की बारी आती है तो सारी चीज़ें बेकार लगने लगती हैं.''

निवेदिता के अकाउंट से दो तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. जिसमें एक तो 'लापता लेडीज़' का पोस्टर है. दूसरा 'घूंघट के पट खोल' के डायरेक्टर्स कट का पोस्टर है. जिसमें सुचेता खन्ना, प्रियामणी और विशाल सिंह जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. इसी पोस्ट पर डायरेक्टर अनंत ने रिएक्शन भी दिया है. उन्होंने निवेदिता को इस पोस्ट के लिए धन्यवाद कहा है.

अनंत ने इस विषय पर मिड डे से भी बात की. उन्होंने कहा,

''मेरी फिल्म में भी स्टेशन का सीन है. जहां दुल्हनों की अदला-बदली हो जाती है. वो भी घूंघट में होती हैं. इसके अलावा रवि किशन दुल्हन की घूंघट वाली फोटो देखते हैं, ये भी सीन मेरी फिल्म में है, बशर्ते उसमें कैरेक्टर पुलिस वाला नहीं बल्कि कोई और होता है.''

अनंत ने आगे कहा,

''मुझे नहीं पता कि 'लापता लेडीज़' के मेकर्स ने मेरी फिल्म देखी है या नहीं. मगर जब मैंने अपनी फिल्म यू-ट्यूब पर सर्च की तो वो वहां से गायब हो चुकी थी. मुझे एहसास हो गया कि इसे यू-ट्यूब से हटवा दिया गया है.''

अनंत जाने माने फिल्ममेकर रहे हैं. उन्होंने आमिर खान के साथ भी फिल्मों में काम किया है. वो उनके साथ 'अकेले हम अकेले तुम', 'इश्क' और 'मन' फिल्म में काम कर चुके हैं. 

वीडियो: किरण राव की लापता लेडीज, Ranbir की Animal से आगे तो निकल गई पर Hrithik की Fighter से पीछे रह गई

Advertisement