The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर में गई इंडियन फिल्म Chhello Show के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन

ऑटोरिक्शा चलाने वाले राहुल के पिता ने बताया कि गुज़रने से पहले उनके बच्चे ने खून की उल्टियां की.

Advertisement
chhello show, rahul koli, last film show
फिल्म 'छेल्लो शो' का एक सीन. जो बच्चा सबसे बीच में बैठा है, वो राहुल हैं.
font-size
Small
Medium
Large
11 अक्तूबर 2022 (Updated: 11 अक्तूबर 2022, 13:51 IST)
Updated: 11 अक्तूबर 2022 13:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया की ओर से ऑस्कर में भेजी गई फिल्म Chhello Show के एक्टर राहुल कोली का निधन हो गया. वो फिल्म में काम कर रहे 6 चाइल्ड एक्टर्स में से एक थे. राहुल ने फिल्म में मनु नाम का किरदार निभाया था. बताया जा रहा है कि राहुल ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. जो कि एक किस्म का ब्लड कैंसर होता है. राहुल की उम्र 15 साल थी.

राहुल के पिता रामू कोली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे को खून की उल्टियां आ रही थीं. रामू अपनी इस बातचीत में कहते हैं-

''2 अक्टूबर यानी रविवार को उसने नाश्ता किया. उसके कुछ ही घंटों बाद उसे बुखार आने लगा. राहुल ने तीन बार खून की उल्टियां की. और ऐसे ही मेरा बच्चा खत्म हो गया. हमारा परिवार सदमे में है. सभी रस्में खत्म कर 14 अक्टूबर को एक साथ उसकी फिल्म Last Film Show देखेंगे.'

राहुल के गांव हापा में उनकी फैमिली ने शोक सभा रखवाई थी. राहुल के पिता रामू ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने बताया कि राहुल अपनी फिल्म की रिलीज़ को लेकर बहुत उत्साहित थे. मगर वो उसे देख नहीं पाए. रामू ने कहा-

''वो बहुत खुश था. मुझसे हमेशा कहता रहता था कि 14 अक्टूबर के बाद हमारी ज़िंदगी बदल जाएगी. मगर वो उसके पहले ही हमें छोड़कर चला गया.''  

Chhello Show गुजराती भाषा की फिल्म है. इसे इंडिया की तरफ से ऑस्कर 2023 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है. जबकि RRR और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था. 'छेल्लो शो' को 14 अक्टूबर को देशभर में The Last Film Show के नाम से रिलीज़ किया जाना है. ये सौराष्ट्र के एक छोटे से गांव में रहने वाले 9 साल के बच्चे समय की कहानी है. जो इतनी सी उम्र में सिनेमा के साथ प्रेम में पड़ जाता है. समय घर के पास बने सिनेमाघर के प्रोजेक्शन रूम में बैठकर फिल्में देखने लगता है. फिल्म में समय का रोल किया है भाविन रबाड़ी ने. राहुल कोली ने फिल्म में समय के दोस्त मनु का रोल किया है.

Chhello Show को पैन नलिन ने डायरेक्ट किया है. इसे ऑस्कर विनिंग 'रोमा' जैसी सेमी-बायोग्राफिकल फिल्म बताया जा रहा है. क्योंकि पैन नलिन के बचपन का भी एक बड़ा हिस्सा गुजरात में गुज़रा. और इसी दौरान सिनेमा के साथ प्यार में पड़े. पैन नलिन इससे पहले 'एंग्री इंडियन गॉडेसेज़', 'सम्सार' (Samsara) और Valley of Flowers जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.  

वीडियो देखें: RRR की जगह Chhello Show को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए क्यों भेजा, जानिए वजह

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement