साल 2023 में भारत में अमेरिका के राजदूत Eric Garcetti इंडिया घूम रहे थे. उसदौरान उनकी अलग-अलग लोगों से मुलाकात हुई. तब वो शाहरुख खान से भी मिले. एरिक नेहाल ही में बताया कि उस मुलाकात के बाद क्या हुआ था. कैसे उनके ऑफिस के लोगों कादिमाग झन्ना गया था. देखिए वीडियो.