'इंडियन 2' की बुराई करने वालों को ट्रोल किया, लोगों ने एक्टर की क्लास लगा दी!
Indian 2 को बहुत बुरे रिव्यूज़ मिले थे. इस पर एक्टर Bobby Simha ने कहा था कि बुद्धिजीवियों की राय की परवाह नहीं करनी चाहिए.

12 जुलाई को S. Shankar और Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 रिलीज़ हुई. ये साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक थी. फिल्म का पहला पार्ट ‘इंडियन’ 1996 में आया था. समय के साथ वो कल्ट किस्म की फिल्म बन गई. हिंदी वाली जनता उसे ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से जानती है. खैर मेकर्स को उम्मीद थी कि सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिलेगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. क्रिटिक्स ने फिल्म की धज्जियां उड़ा दी. फैन्स को भी ‘इंडियन 2’ पसंद नहीं आई. हाल ही में ‘इंडियन 2’ के एक्टर Bobby Simha ने फिल्म को मिले नेगटिव रिव्यूज़ पर बात की. उन्होंने कमी निकालने वालों पर इसका दोष डाल दिया.
बॉबी ने फिल्म में CBI ऑफिसर प्रमोद का रोल किया, जो किसी भी तरह सेनापति को पकड़ना चाहता है. Behindwoods को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा,
हर किसी को लगता है कि वो बुद्धिमान हैं. अगर कोई चीज़ अच्छी है, तो लोगों को लगता है कि उसे अच्छा कहने अपर उन्हें बेवकूफ समझा जाएगा. उसकी जगह वो आलोचना करने के बहाने बना लेते हैं. हमें उनकी परवाह नहीं करनी चाहिए. हमें सिर्फ ऑडियंस का ख्याल करना चाहिए, वो फैमिली ऑडियंस जिन्हें फिल्म पसंद आई है. हमें बुद्धिजीवियों और उनकी राय की परवाह करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
बॉबी ने आगे कहा कि जब तक लोग ‘इंडियन 3’ नहीं देख लेते तब तक उन्हें ‘इंडियन 2’ को जज नहीं करना चाहिए. ये बात अपने आप में बहुत बेतुकी है. क्या मेकर्स ने तीन घंटे की फिल्म सिर्फ इसलिए बनाई कि उसे अगले पार्ट में समेट सकें. या फिर उसे बस सेटअप की तरह दिखाया जा सके. कायदे से तो एक फिल्म को अपने आप में पूर्ण होना चाहिए. खैर यही बात लोगों ने भी पॉइंट आउट की. सोशल मीडिया पर जनता ने बॉबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि जनता को दोष देने की जगह मेकर्स को अपनी फिल्म की खामियां कुबूल कर लेनी चाहिए.
किसी ने लिखा कि अलग विचारों और राय को भी स्वीकार करना चाहिए. अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई तो वो ऐसा अपने अनुभव के आधार पर कह रहे हैं. लोगों का नज़रिया समझने की कोशिश कीजिए. हालांकि ऐसा भी नहीं था कि सभी बॉबी की खिंचाई कर रहे थे. कुछ लोगों ने उन्हें डिफेंड भी किया. उनका कहना था कि बॉबी ने ऑडियंस को दोष नहीं दिया, वो बस ऐसे बुद्धिजीवियों की बात कर रहे ही जो हर फिल्म में कमी निकालते हैं. बता दें कि ‘इंडियन 3’ जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली है. तीसरे पार्ट की शूटिंग ‘इंडियन 2’ के साथ ही हो गई थी. अब बस पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: इंडियन 2 की रिलीज़ का प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' की बॉक्स ऑफिस रफ़्तार पर असर पड़ेगा?