The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • In Bollywood, Heroes Get Better Washrooms Than Heroines, Says Nushrratt Bharuccha

"शूटिंग के दौरान मुझे हीरो का वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ता है"

नुसरत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर सेक्सिज़्म का आरोप लगाते हुए कहा कि एक्ट्रेस को हिट फिल्में देने के बाद भी स्ट्रगल करना पड़ता है.

Advertisement
Nushrratt Bharuccha,
नुसरत ने कहा कि वो बिजनेस क्लास में तभी ट्रैवल करेंगी जब प्रोडक्शन हाउस खुद इसकी बुकिंग करेंगे.
pic
शुभांजल
24 जुलाई 2025 (Published: 05:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच होने वाले भेदभाव पर अक्सर चर्चा होती रहती है. ये भेदभाव कभी फीस को लेकर होता है, तो कभी सेट पर मिलने वाली ट्रीटमेंट को लेकर. अब Nushrratt Bharuccha ने भी बॉलीवुड पर सेक्सिजम के आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, एक्ट्रेसेज को एक्टर से कम फिल्में मिलती हैं. साथ ही उनके वैनिटी वैन और वॉशरूम भी हीरो की तुलना में कमतर होते हैं.

नयनदीप रक्षित से हुई बातचीत में नुसरत ने बॉलीवुड पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. उनके मुताबिक,

"जैसे ही कोई हीरो या कोई एक्टर हिट फिल्म देता है, चाहे वो इनसाइडर हो या आउटसाइडर, उसे तुरंत 5 नई फिल्में ऑफर हो जाती हैं. लेकिन एक्ट्रेसेज को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है. मैं ये बात 2011 में आई 'प्यार का पंचनामा' के समय से कह रही हूं. किसी भी एक्ट्रेस के लिए आगे बढ़ना और अच्छे प्रोजेक्ट्स पाना आसान नहीं होता. मैं ये नहीं कह रही कि उसे रातों-रात सुपरस्टार बनना है. बस इतना चाहती हूं कि जब किसी लड़की की फिल्म हिट हो जाए, तो उसे भी कुछ अच्छे ऑप्शन मिलें. ताकि वो चुन सके कि अगली फिल्म कौन सी करे. लड़कियों को बस मौके चाहिए होते हैं. लेकिन हमें उतने मौके नहीं मिलते, जितने हीरोज को मिलते हैं."

नुसरत के मुताबिक, बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज को ये भेदभाव वैनिटी वैन और वॉशरूम के मामले में भी सहना पड़ता है. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"ऐसे भी मौके आए जब मैं लोगों से जाकर पूछती- ‘क्या मैं थोड़ी देर के लिए हीरो की वैनिटी वैन यूज कर सकती हूं? वो तो यहां नहीं है. क्या मैं वहां के टॉयलेट यूज कर सकती हूं?’ क्योंकि उनके यहां के टॉयलेट मेरे से बेहतर होते थे. लेकिन उस वक्त मैं शिकायत या झगड़ा नहीं करती. खुद से कहती हूं कि मैं भी उस मुकाम तक पहुंचूंगी जहां ये सुविधाएं मेरे लिए भी अवेलेबल होंगी."

अपनी बातों पर और जोर देते हुए उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद किया. बताया कि शुरुआत में वो हवाई जहाज के इकोनॉमी क्लास में ही ट्रैवल करती थीं. मगर अब उन्हें केवल बिजनेस क्लास पसंद है. इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने एक पुराने एक्सपीरियंस को बताया. उनके मुताबिक, एक फिल्म के दौरान लीड एक्टर्स को बिजनेस क्लास ऑफर किया गया था. जबकि नुसरत के लिए इकोनॉमी की टिकट बुक की गई थी. बाद में उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें बिजनेस क्लास में इन्वाइट भी किया. मगर उन्होंने साफ मना कर दिया. नुसरत के मुताबिक, वो तभी बिजनेस में ट्रैवल करेंगी, जब प्रोडक्शन हाउस उन्हें खुद इसकी टिकट करके देंगे.

वीडियो: ड्रीम गर्ल से आयुषमान खुराना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement