The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Imtiaz Ali to make a romantic film with Aditi Rao Hydari, Avinash Tiwary and Arjun Rampal The Cinema Show

अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल के साथ सीरीज़ बनाएंगे इम्तियाज़ अली

ये एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है. इस सीरीज़ को आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
aditi rao hydari
इस सीरीज़ का नाम है 'ओ साथी रे' बताया जा रहा है.
pic
गरिमा बुधानी
27 फ़रवरी 2025 (Updated: 27 फ़रवरी 2025, 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tom Hardy की Havoc का ट्रेलर आया, रिलीज़ हुआ Salman की Sikandar का टीज़र, इस साल शुरू हो जाएगा Don 3 का शूट. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 95 साल की उम्र में जीन हैकमैन का निधन

हॉलीवुड एक्टर जीन हैकमैन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्से अराकवा अपने घर में मृत पाए गए. घर में मौजूद उनके कुत्ते की भी मौत हो गई. असोसिएट प्रेस के मुताबिक, जांच एजेंसियों को घर में कुछ भी सस्पीशस नहीं मिला है.

2. टॉम हार्डी की 'हैवक' का ट्रेलर आया

टॉम की फिल्म 'हैवक' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में टॉम का किरदार एक पॉलिटिशियन के खोए हुए बेटे को ढूंढ रहा है. फिल्म को गैरेथ इवांस ने डायरेक्ट किया है. ये 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

3. जून में शुरू होगा 'मर्दानी 3' का शूट

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का शूट इस साल जून से शुरू होगा. अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम फिल्म के विलेन की तलाश में जुटी हुई है. फिल्म को अभिषेक मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं.

4. नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज़ बनाएंगे इम्तियाज़ अली

नेटफ्लिक्स और इम्तियाज़ अली ने एक बार फिर साथ में कोलैबोरेट कर रहे हैं. इस सीरीज़ का नाम है 'ओ साथी रे'. ये एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है. इसमें अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल लीड रोल्स में हैं. इस सीरीज़ को आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है.

5. इस साल शुरू हो जाएगा 'डॉन 3' का शूट!

इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' के शूट से जुड़ा अपडेट दिया. फिल्म के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, "मैं फिल्म से जुड़े किसी भी सवाल को अवॉयड नहीं कर हूं. इस साल डॉन 3 का शूट शुरू हो जाएगा."

6. रिलीज़ हुआ सलमान की 'सिकंदर' का टीज़र

सलमान खान की 'सिकंदर' का टीज़र आ गया है. टीज़र में सलमान धुआंधार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं. ए आर मुरुगादास ने फिल्म में उन्हें अच्छे से प्रेज़ेंट किया है. हालांकि टीज़र ऐसा काटा गया है जिससे फिल्म की कहानी का कुछ पता नहीं चलता है. 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होगी.

वीडियो: मेकर्स सलमान की 'सिकंदर' के साथ 'टाइगर-3' वाली गलती दोहरा रहे हैं

Advertisement