The Lallantop
Advertisement

हुमा कुरैशी ने बताया, उन्हें 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के लिए कितने पैसे मिले थे?

फिल्म रिलीज होने के बाद हुमा को पता चला कि उन्हें कम पैसे मिले हैं.

Advertisement
huma qureshi in gangs of wasseypur
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में हुमा और नवाज़
pic
अनुभव बाजपेयी
10 जुलाई 2023 (Updated: 10 जुलाई 2023, 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हुमा कुरैशी की हाल ही में फिल्म आई है 'तरला'. इसके प्रमोशन में वो कई सारे इंटरव्यूज दे रही हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' पर बात की है. उस फिल्म के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिली थी, ये भी बताया है.

उन्होंने बताया है कि अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' उनकी ड्रीम फिल्म थी. इस फिल्म ने उनकी दुनिया बदल दी. 'वासेपुर' एक ऐसी मूवी रही, जिसने हुमा को तमाम शोहरत दी. उन्हें बतौर ऐक्टर इंडस्ट्री में स्थापित किया. बरखा दत्त के मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस सब पर बात की है. हुमा कहती हैं,

मुझे अपना पहला काम बहुत जल्दी मिल गया. शायद घर से निकलकर ऐक्टर बनने का यही उत्साह था. और फिर 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' मिल गई. मैं 2010 में मुंबई आई और 2012 में मेरी फिल्म आ गई. सबसे ख़ास बात ये भारत में बहुत बड़ी हिट साबित हुई. मेरी दुनिया में तो जैसे विस्फोट हो गया.

आगे की बातचीत में हुमा ने GOW  में मिली सैलरी के बारे में भी बताया. उन्हें इस फिल्म के लिए सिर्फ 75 हज़ार रुपए मिले थे. हुमा कहती हैं: 

उन्होंने (वायकॉम 18) मुझे इस फिल्म के लिए बस 75000 रुपए दिए थे. अब मैं उनके साथ काम कर रही हूं. वो मेरे प्रोड्यूसर भी हैं. लेकिन GOW मेरी पहली फिल्म थी और उस समय ये कोई फैंसी मामला नहीं था. वहां कोई फाइव स्टार होटल या फिर वैनिटी वैन नहीं थी. न ही लोगों की फ़ौज थी, जो आपके पीछे लगी रहे. ये कुछ लोगों का ग्रुप था. सब वाराणसी गए और वहां से शूट करके चले आए.

हुमा ने आगे बताया:

किसी को कोई अंदाज़ा नहीं था कि क्या हो रहा है? इसलिए जब फिल्म आई, तो मुझे लगा कि मैं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हूं? मेरा चेहरा तो होर्डिंग्स और पोस्टर पर है! क्या मुझे इसके लिए और पैसे नहीं मिलने चाहिए थे? क्या ऐसे ही फ़िल्में बनती हैं?

हुमा कहती हैं कि 'वासेपुर' उनके लिए एक विशेष अनुभव था. इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. इसके बाद हुमा जैसे खो-सी गईं. जब फिल्म रिलीज होकर इतनी बड़ी हिट हो गई, उस समय उन्हें अंदाज़ा नहीं लग पा रहा था कि हो क्या रहा है. इस पर हुमा कहती हैं:

मेरे लिए मुंबई आना, लोगों से मिलना, ऑडिशन करना और इतनी जल्दी फिल्म मिल जाना, ये सब बहुत नया था. मेरे पास आगे का कोई गेम प्लान नहीं था. मैं फिल्मों के चुनावों के बीच कहीं खो गई थी. मेरे पास काम हमेशा रहता था, लेकिन मैं अपने में खोई रहती थी. अपनी ही आवाज़ ढूंढ रही थी. खुद को ढूंढ रही थी. मुझे किस तरह की फिल्म करनी चाहिए और किस तरह की नहीं करनी चाहिए, ये समझने की कोशिश कर रही थी.

बहरहाल, ये सब इतिहास है. आज हुमा एक स्थापित अभिनेत्री हैं. लगातार उन्हें काम मिल रहा है और अच्छा काम मिल रहा है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement