The Lallantop
Advertisement

'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का रोल करने जा रहे हैं ऋतिक रोशन?

'वॉर 2' और 'कृष 4' के बाद ऋतिक रोशन के 'ब्रह्मास्त्र 2' में दिखने की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया है.

Advertisement
Brahmastra 2
'ब्रह्मास्त्र 2' में ऋतिक के होने की चर्चा तो है मगर अभी तक ऑफिशियली इसकी कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
pic
मेघना
17 मई 2024 (Updated: 17 मई 2024, 03:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Brahmastra. साल 2022 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक. जिसकी स्टारकास्ट से लेकर, इसके वीएफएक्स, म्यूज़िक और बजट सभी पर भरपूर चर्चा हुई. सुपरहीरो के कॉन्सेप्ट पर बनी Ranbir Kapoor की फिल्म. जिसके पहले पार्ट में दूसरे का हिंट दिया गया और अब इसके दूसरे पार्ट की चर्चा है. कहा जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट में देव का रोल Hrithik Roshan निभाएंगे. क्या है पूरा मामला, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है आइए बताते हैं.

जिस वक्त 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ हुई उस वक्त रणबीर के किरदार शिवा की मां के रोल को लेकर कुछ हिंट दे दिया गया था. कई तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें Deepika Padukone को शिवा की मां के रोल में दिखाया गया. लोग कयास लगाने लगे कि दूसरे पार्ट में देव, यानी रणबीर के पिता का रोल Ranveer Singh निभाएंगे. ये चर्चा काफी दिनों तक चली भी. मगर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर Hrithik Roshan का नाम सामने आ रहा है.

ऋतिक रोशन इन दिनों अयान मुखर्जी के साथ War 2 पर काम कर रहे हैं. अयान मुखर्जी ने ही 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' बनाई थी. इसके बाकी दोनों पार्ट्स भी वही बनाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अयान 'वॉर 2' के बाद एक बार फिर से ऋतिक के साथ काम करेंगे. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' का ही दूसरा पार्ट होगा. कहा ये भी जा रहा है कि ‘वॉर 2' को पूरा करने के बाद ऋतिक भी ‘ब्रह्मास्त्र 2' पर काम चालू कर सकते हैं.

उधर रणवीर सिंह का शेड्यूल भी आने वाले कुछ समय तक बहुत टाइट है. उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जिनके प्रोडक्शन में काफी समय लगने वाला है. रणवीर के पास फरहान अख्तर की बहुचर्चित फ्रेंचाइज़ फिल्म 'Don 3' है. जिसका शूट इस साल अगस्त से शुरू होना है. इसे खत्म करने के बाद रणवीर, सोनी पिक्चर्स की बिग बजट फिल्म 'शक्तिमान' पर काम चालू कर देंगे. जिसे मई 2025 तक फ्लोर पर आना है.

रणवीर की अगली फिल्मों का शेड्यूल देखकर ये तो तय है कि उनके पास 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए वक्त नहीं बचा. क्योंकि 'वॉर 2' खत्म करने के बाद अयान 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम चालू करेंगे और इसकी शूटिंग 2025 मिड में ही शुरू होनी है. इसलिए हो सकता है अयान, रणवीर की जगह ऋतिक को इस रोल के लिए कंसीडर करें.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऋतिक को देव के रोल में लेने की खबरें आई हों. इससे पहले भी ये खबरें चल चुकी हैं कि रणवीर सिंह की जगह ऋतिक रोशन हो सकते हैं. यशराज फिल्म्स की 'फाइटर' के बाद ऋतिक और दीपिका की केमेस्ट्री को भी लोग पसंद करने लगे हैं. ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' में एक बार फिर से ये दोनों स्टार्स नज़र आ जाएं तो कोई हैरानी नहीं होगी.

बाकी 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर कई सारी फैन थ्योरीज़ भी चल रही हैं. जैसे आलिया का किरदार ईशा नेगेटिव किरदार हो सकता है. जो ब्रह्मास्त्र ढूंढते हुए शिवा के पास आई. देव का किरदार ग्रे शेड या नेगेटिव ना होकर अच्छा हो. जो अपने बेटे के लिए वापिस आए. मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन सभी के किरदारों को लेकर कुछ-कुछ थ्योरीज़ हैं. अब इनका खुलासा तभी होगा जब 2026 में 'ब्रह्मास्त्र 2' बनकर रिलीज़ होगी.

जहां तक कमाई का सवाल है, तो 'ब्रह्मास्त्र' ने करीब 450 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अयान मुखर्जी डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे एक्टर्स ने काम किया. फिल्म में शाहरुख खान ने गेस्ट अपीयरेंस किया था. अब देखना होगा 'ब्रह्मास्त्र 2' में और कौन-कौन से एक्टर्स नज़र आएंगे. 

वीडियो: 'वॉर 2' के इस गाने में ऋतिक रोशन और Jr. NTR एक साथ कहर ढाएंगे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement