The Lallantop
Advertisement

हिंदी सिनेमा इतिहास की पहली ज़ॉम्बी फिल्म बनाने जा रहे ऋतिक रोशन?

Hrithik Roshan ने Fighter से एरियल एक्शन फिल्म की शुरुआत की अब वो एक और नए जॉनर की फिल्म बनाएंगे.

Advertisement
hrithik roshan war 2
ऋतिक रोशन जल्द ही 'वॉर 2' में नज़र आने वाले हैं.
pic
मेघना
3 नवंबर 2024 (Published: 04:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan ने इस साल Siddharth Anand की एरियल एक्शन फिल्म Fighter से शुरुआत की. जिसे भले ही अच्छे रिव्यूज़ ना मिले हों. मगर पिक्चर के एक्शन सीन्स को पसंद किया गया. अब खबर है कि ऋतिक मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा में एक और नए तरह की फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक तरह की ज़ॉम्बी थीम फिल्म होगी. कौन सी होगी ये पिक्चर, क्या है अपडेट, आइए जानते हैं.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक साल 2007 में आई हॉलीवुड की फिल्म I Am Legend का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. Will Smith स्टारर इस फिल्म के हिंदी राइट्स ऋतिक ने खरीद भी लिए हैं. अब इसके हिंदी अडैप्टेशन पर काम जल्द शुरू होगा. बताया जा रहा है कि ये ऋतिक का पैशनेट प्रोजेक्ट है. जिसे बनाने में वो कोई गलती नहीं करना चाहते. इसलिए इसकी मेकिंग में भी वो कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाएंगे.

I Am Legend एक सर्वाइवल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. कहानी एक ऐसे आदमी की है जो पूरी दुनिया में फैली महामारी में बिल्कुल अकेला बच जाता है. वो इकलौता इंसान होता है जिसपर ज़ॉम्बी अटैक करना चाहते हैं. मगर कर नहीं कर पाते. वो उन अजीबो-गरीब क्रिएचर्स से कैसे बचता है, कैसे सर्वाइव करता है पूरी फिल्म इसी पर आधारित है. खबर है कि ऋतिक के ही प्रोडक्शन हाउस में इस फिल्म को बनाया जाएगा.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक, सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान से बात कर रहे थे. मगर उन दोनों के बीच कुछ बातें बन नहीं पाईं. अब ऋतिक को इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश है. जो इसे सही विज़न दे पाए और कहानी को इंडियन तरीके से अडैप्ट कर सके.

ये फिल्म अभी डेवलपिंग स्टेज पर है. ऋतिक इससे पहले 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे. इसके बाद इस प्रोजेक्ट के फ्लोर पर आने या प्रोडक्शन में आने की संभावना है. 'कृष 4' की बात करें तो ये भी ऋतिक के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. जिस पर कई सालों से काम चल रहा है. अब फाइनली 2025 में इसके फ्लोर पर आने की उम्मीद है. इस बार फिल्म को राकेश रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद भी प्रोड्यूस करेंगे. इसका डायरेक्शन करण मल्होत्रा करेंगे. जो इससे पहले 'अग्नीपथ' बना चुके हैं.

ऋतिक के कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही स्पाय यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' में नज़र आएंगे. जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी होंगे. इसके अलावा ऋतिक साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ एक बड़ी कमर्शियल सोशल ड्रामा फिल्म पर भी डिस्कस कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनने वाली एक एक्शन फिल्म में भी ऋतिक दिख सकते हैं. फिर आलिया भट्ट की 'अल्फा' में भी ऋतिक का कैमियो हो सकता है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के एक धुआंधार सीक्वेंस में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगे शाहरुख खान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement