ऋतिक रोशन-Jr. NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर देख, लोग क्या बोले?
'वॉर 2' का ट्रेलर देख ऋतिक रोशन और Jr. NTR के फैन्स आपस में भिड़ गए हैं.

पूरे गाजे-बाजे के साथ War 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. Hrithik Roshan, Jr NTR की इस फिल्म को लेकर लोग कतई उत्साहित थे. दोनों एक्टर्स को एक साथ, एक स्क्रीन पर देखना रोमांचक अनुभव है. मगर इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन आया है. किसी को ये बहुत अच्छा लग रहा है. किसी को ठीक-ठाक और किसी को इसके VFX से ही दिक्कत हो रही है.
नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ रिएक्शन्स दिखाने जा रहे हैं. YRF Spy Universe की छठवीं फिल्म को Ayan Mukerji ने डायरेक्ट किया है. एक शख्स ने ऋतिक के किरदार की तारीफ करते हुए लिखा,
'' 'वॉर 2' के ट्रेलर में कबीर है, जो अटेंशन खींचता है. उस किरदार का इमोशनल डेप्थ आपको बांध लेता है. ऋतिक रोशन ने अपनी कमाल की रेंज दिखाई है. एक तरह डेडली एक्शन और दूसरी तरह इंटेंस इमोशन. क्या परफॉर्मेंस है...''
Jr. NTR के फैन्स भी कहां चुप रहने वाले थे. एक ने लिखा,
''पूरे ट्रेलर को टाइगर Jr. NTR ने बांधकर रखा है. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस धमाकेदार है.''
एक ने लिखा,
'' 'वॉर 2' का ट्रेलर बिल्कुल निशाने पर लगा है. ये ट्रेलर कट देखकर लग रहा है कि इसका तेलुगु वर्जन रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पाने वाला है. Jr. NTR की स्क्रीन टाइमिंग देखने के बाद सारी दुविधा दूर हो गई है. ये उनके फैन्स के लिए एक ट्रीट जैसा है.''
एक ने लिखा,
''स्क्रीन इस फायर-पावर को झेल नहीं पाएगी. दो धुरंधर, एक वॉर...इतिहास बनने जा रहा है.''
एक ने लिखा,
'' 'वॉर 2' और कुछ नहीं एक शानदार ट्रीट है. ये ग्रीक गॉड और मैन ऑफ मास का तगड़ा कॉम्बो होने वाला है.''
हालांकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ये ट्रेलर कुछ खास अच्छा नहीं लगा. एक ने लिखा,
''मज़ा नहीं आया भाई, आप तो अच्छे लगे मगर Jr. NTR की कास्टिंग गलत हो गई. प्लीज़ सिर्फ नंबर्स पाने के लिए पैन इंडिया फिल्में मत बनाइए. सही शख्स को कास्ट कीजिए.''
एक ने लिखा,
''फिर से वही एंटी हीरो वाली बात. हर बार वही क्रिंज डायलॉग, वही ग्रीन स्क्रीन एक्शन.''
एक ने लिखा,
''डायलॉग्स तो ठीक-ठाक हैं. तो इस बार हम लोगों को कंटेंट और स्टोरी बेस्ड फिल्म देखने को मिलेगी. जो भी है, मगर सिद्धार्थ आनंद जैसा एक्शन नहीं दिखा पाए.''
हालांकि कुछ लोगों को फिल्म के VFX कुछ खास पसंद नहीं आए. एक ने लिखा,
''ये सीन 2025 का सबसे ज़्यादा ट्रोल किया जाने वाला सीन होगा. स्पीडबोट फॉर्मूला रेस ट्रैक पर गलत साइड से घुस गई है! इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये Asphalt Mobile गेम्स हों.''
ख़ैर, कियारा अडवाणी के रोल, फिल्म की कहानी और आशुतोष राणा के रोल को लेकर भी कई तरह के ट्वीट्स चल रहा हैं. वैसे ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है. इसलिए हमें ट्रेलर से पूरी फिल्म को जज नहीं करना चाहिए. 14 अगस्त का इंतज़ार करना चाहिए. जब 'वॉर 2' थिएटर्स में रिलीज़ होगी. तब देखना होगा जनता इसे कैसा रिस्पॉन्स देती है.
बाकी, 'वॉर 2' थिएटर्स में सिंगल रिलीज़ नहीं है. इसके साथ ही लोकेश कनगराज और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी उसी दिन सिनेमाघरों में उतरेगी.
वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया