The Lallantop
Advertisement

बॉलीवुड की पहली हिट पैन इंडिया फिल्म बनेगी 'जवान'!

शाहरुख की 'पठान' हिट तो रही थी, लेकिन इसने साउथ मार्केट से इतनी कमाई नहीं की, जितनी 'जवान' कर सकती है.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान की 'जवान' की साढ़े सात लाख से ज़्यादा टिकटें बिक गई हैं.
pic
मेघना
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 01:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का दबदबा रहा. कोरोना के बाद. 'बाहुबली', 'केजीएफ', 'कांतारा' और RRR ने पूरे इंडिया में तहलका मचा दिया था. वहीं 'पठान' से पहले कोई भी बॉलीवुड फिल्म ऐसी नहीं थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया हो. मगर ट्रेड पंडितों का मानना है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉलीवुड की पहली 'पैन इंडिया हिट' फिल्म हो सकती है.

यहां आप कह सकते हैं कि इससे पहले आई शाहरुख की 'पठान' फिल्म भी तो हिट रही थी. ये हिंदी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. मगर 'पठान' के कलेक्शन की बात करें, तो 1050 करोड़ रुपए के आसपास कमाने वाली इस मूवी ने साउथ के चार स्टेट से सिर्फ 96 करोड़ रुपए कमाए थे. जिसमें 77 करोड़ हिंदी वर्जन से, 13 करोड़ तेलुगु से, छह करोड़ तमिल से थे. कन्नड़ा फिल्म 'केजीएफ 2' से तुलना करें तो इसने हिंदी और तेलुगु में 434 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं RRR ने 274 करोड़ रुपए नॉर्थ में कमाए थे. इसके अलावा 'पुष्पा' ने भी नॉर्थ में 100 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.

कहने का मतलब ये है कि सारी साउथ की बड़ी फिल्मों ने नॉर्थ में भयंकर पैसे पीटे. मगर शाहरुख की 'पठान' ने नॉर्थ से ज़्यादा पैसे कमाए, ना कि साउथ से. अब 'जवान' फिल्म की वजह से शाहरुख के पास ये मौका है कि वो इंडस्ट्री को पहली बॉलीवुड पैन इंडिया हिट पिक्चर दे सकें.  

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने डीएनए से बात करते हुए कहा,

''कहा जाए तो शाहरुख खान की 'जवान' तमिल फिल्म है. इसके डायरेक्टर एटली और म्यूज़िक कम्पोज़र अनिरुद्ध रविचंदर साउथ का बड़ा नाम है. फिल्म के ज़्यादातर कास्ट और क्रू तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि फिल्म का साउथ में काफी बज़ है. मैं बहुत सरप्राइज़ हो जाऊंगा अगर इस फिल्म ने सिर्फ साउथ मार्केट से 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा नहीं कमाए.''

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भी इस पर बात की. कहा,

''एक्शन फिल्में तमिलनाडू और साउथ मार्केट में अच्छा बिज़नेस करती हैं. फिर इस फिल्म से एटली का नाम जुड़ा है. इसलिए इसे और भी ज़्यादा फायदा होगा. इसे वहां ऐसे देखा जा रहा है कि ये एटली की फिल्म है, जिसमें शाहरुख को कास्ट किया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा और 'जवान' को लोगों ने पसंद किया, तो शाहरुख खान की रीच साउथ स्टेट्स के टायर 2 और टायर 3 सेंटर्स में हो जाएगी. जो बहुत बड़ी बात है.''

खैर, 'जवान' की एडवांस बुकिंग इस बात का सबूत देती है कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन इतिहास रचने वाला है. पहले दिन के लिए फिल्म की साढ़े सात लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से 60 करोड़ रुपए कमा सकती है. साथ ही तमिल, तेलुगू और ओवरसीज़ से मिलाकर 80 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग ले सकती है. बाकी फिल्म के कंटेंट पर भी बहुत कुछ डिपेंड करता है. इसका वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा, तो ही पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगी. वरना ओपनिंग डे कलेक्शन तो प्रभास की 'आदिपुरुष' का भी काफी अच्छा रहा था. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग पर सवाल उठाया, ऐसा जवाब मिला कि याद रखेगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement