The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • How Shah Rukh Khan starrer Jawan tanked in Kerala despite being a blockbuster

दुनियाभर में 1000 करोड़ छापने के बाद भी शाहरुख की 'जवान' कहां फ्लॉप हुई?

जानिए कि 146 दिनों से चल रही हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल का क्या हुआ. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का टीज़र कब आने वाला है.

Advertisement
shah rukh khan jawan collection
'जवान' देशभर में करीब 560 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
pic
यमन
25 सितंबर 2023 (Published: 03:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा की दुनिया से जुड़ी तमाम ज़रूरी खबरों का एक ही पता, द सिनेमा शो. 

#1. 146 दिन चली हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल खत्म होगी?

बीते कई महीनों से हॉलीवुड के राइटर्स और एक्टर्स स्टूडियोज़ के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हैं. हालांकि अब बताया जा रहा है कि स्टूडियो वालों ने राइटर्स को ऐसी डील दी है जिसके बाद वो जल्द ही अपनी स्ट्राइक खत्म कर सकते हैं. राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने 24 सितंबर को स्टेटमेंट रिलीज़ कर बताया कि दोनों पार्टियां सहमति पर पहुंच गई हैं.  

#2. ‘मुंबई डायरीज़’ का दूसरा सीज़न अनाउंस हुआ

अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने शो ‘मुंबई डायरीज़’ का दूसरा सीज़न अनाउंस किया है. शो की कास्ट में मोहित रैना, कोंकणा सेन, श्रिया धन्वंतरी और सत्यजीत दुबे जैसे नाम हैं.          

#3. देशभर में हिट होने के बाद केरल में फ्लॉप हुई ‘जवान’

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ देशभर में करीब 560 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मामला 1000 करोड़ पार कर चुका है. फिल्म इतनी कमाई करने के बाद भी केरल में फ्लॉप हो गई है. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि केरल में ‘जवान’ ब्रेक इवन नहीं कर पाई. यानी जितना खर्च हुआ उतना या पैसा रिकवर नहीं कर पाई. मनोबाला ने बताया कि केरल में ‘जवान’ के थिएट्रिकल राइट्स महंगी प्राइस पर बेचे गए और फिल्म उतना नहीं कमा सकी.

#4. 27 सितंबर को आएगा ‘गणपत’ का टीज़र

टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म ‘गणपत’ का टीज़र 27 सितंबर को आने वाला है. विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

#5. यश चोपड़ा के जन्मदिन पर आएगा ‘टाइगर 3’ का टीज़र

यश चोपड़ा के जन्मदिन यानी 27 सितंबर को ‘टाइगर 3’ से एक वीडियो शेयर किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो फिल्म के एक सीन से होगा जहां टाइगर कुछ ज़रूरी संदेश दे रहा है. मेकर्स इसी वीडियो के ज़रिए फिल्म का प्रमोशन शुरू करने जा रहे हैं.

#6. अक्षय की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर आया

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म 06 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतर रही है. अक्षय ने फिल्म में लेट इंजीनियर जसवंत गिल का किरदार किया है.   
 

वीडियो: दी सिनेमा शो :शाहरुख, दीपिका की पठान का झूमे जो पठान को 50 करोड़ बार देखा जा चुका है

Advertisement