RRR के लिए अजय और आलिया ने जितनी फीस ली, उतने में एक फिल्म बन जाती
कमाल की बात ये कि दोनों राजामौली की इस फिल्म में सिर्फ कैमियो कर रहे हैं.
Advertisement

फिल्म RRR के दो अलग-अलग सीन्स में अजय देवगन और आलिया भट्ट.
देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन दी सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-1) नेटफ्लिक्स सीरीज 'एमिली इन पेरिस' के दो और सीज़न बनेंगे
'एमिली इन पेरिस' के दूसरे सीज़न के रिलीज़ के बाद नेटफ्लिक्स ने बड़ी घोषणा की है. नेटफ्लिक्स ने बताया कि लिली कॉलिंस स्टारर इस सीरीज़ का तीसरा और चौथा सीज़न भी बनेगा.
2) Death On The Nile की रिलीज़ डेट आई
अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म Death On The Nile की रिलीज़ डेट आ गई है. गल गडोट, आर्मी हैमर और एमा मैके स्टारर ये फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

फिल्म 'डेथ ऑन द नील' के पोस्टर पर अली फज़ल.
3) 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' बनाएंगे Spiderman-NWH के डायरेक्टर
स्पाइडरमैन- नो वे होम के डायरेक्टर जॉन वॉट्स HBO Max के लिए हॉरर फिल्म सीरीज़ 'फाइनल डेस्टिनेशन' की छठी फिल्म डायरेक्ट करेंगे.
4) Grey's Anatomy का 19 वां सीज़न बनेगा
पॉपुलर सीरीज़ Grey's Anatomy का 19वां सीज़न बनने जा रहा है. इस मेडिकल ड्रामा सीरीज़ में एलेन पॉम्पीयो 'मेरेडिथ ग्रे' का टाइटल कैरेक्टर प्ले करती हैं.
5) पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को covid-19
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बताया कि वो कोविड-19 की शिकार हो गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें माइल्ड सिम्पटम्स हैं.

कीर्ति सुरेश के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनग्रैब, जिसमें उन्होंने खुद को Covid -19 होने की जानकारी दी.
6) 'पुष्पा' के डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने 'पुष्पा' के डायरेक्टर को बर्थडे विश करते हुए बताया कि वो उनके साथ फिल्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. 'पुष्पा पार्ट 2' खत्म करने के बाद सुकुमार और विजय कोलैबरेट करेंगे.
7) ओड़िया फिल्मों के वेटरन एक्टर मिहिर दास की मौत
ओड़िया फिल्मों के वेटरन एक्टर मिहिर दास की 63 साल की उम्र में मौत हो गई. दिसंबर 2021 में हार्ट अटैक के बाद से वो कटक के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट थे.

ओड़िया एक्टर मिहिर दास 63 साल के थे. वो पिछले एक महीने से अस्पताल में एडमिट थे.
8) तमिल फिल्म 'मानाडू' के रीमेक राइट्स 12 करोड़ में बिके
तमिल साइंस फिक्शन फिल्म 'मानाडू' के रीमेक राइट्स 12 करोड़ रुपए में बिक गए हैं. ये राइट्स सुरेश बाबू ने खरीदे हैं, जो सिम्बू स्टारर इस फिल्म का हिंदी और तेलुगु रीमेक बनाएंगे.
9) बिग बॉस की आवाज़ अतुल कपूर पाए गए कोविड पॉज़िटिव
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस की आवाज़ अतुल कपूर को कोरोना हो गया है. बताया जा रहा है कि अतुल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और बिग बॉस टीम के बाकी क्रू मेंबर्स की भी जांच की जा रही है.
10) RRR के लिए आलिया और अजय को कितनी फीस मिली?
एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR में राम चरण और NTR जूनियर के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं. खबरों की मानें, तो इस फिल्म में कैमियो के लिए अजय को 30 करोड़ और आलिया को 9 करोड़ रुपए की फीस दी गई है.

RRR के अलावा अजय और आलिया संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी साथ काम कर रहे हैं.
11) कपिल शर्मा ने बताया, उन्हें स्टार बनाने में अर्चना पूरण सिंह का हाथ
कपिल शर्मा ने द मैन मैग्ज़ीन से बात करते हुए बताया कि उन्हें स्टार बनाने में अर्चना पूरण सिंह का बड़ा हाथ है. शुरुआती दौर में वो उनकी बहुत तारीफ किया करती थीं, जिससे उनका मोराल बढ़ता था. अब वो दोनों अच्छे दोस्त हैं इसलिए एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.
12) अक्षय-समांथा को साथ देख एक्साइटेड हुए फैन्स
अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु इन दिनों कुरकुरे के ऐड में एक साथ नज़र आ रहे हैं. इस कोलैबरेशन को देखर इन दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वो उन्हें जल्द किसी फिल्म में साथ देखने की उम्मीद कर रहे हैं.

कुरकुरे के लेटेस्ट ऐड में समांथा के साथ अक्षय कुमार.
13) नागार्जुन और नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगाराजू' का ट्रेलर आया
नागार्जुन और नागा चैतन्य स्टारर फिल्म 'बंगाराजू' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. कल्याण कृष्णा डायरेक्टेड ये कॉमेडी फिल्म 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
14) 'सेल्फी' नाम की फिल्म में दिखाई देंगे अक्षय कुमार
मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक 'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी नज़र आएंगे. अक्षय और इमरान ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट एक टीज़र के साथ की है. वो टीज़र आप नीचे देख सकते हैं-
15) सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी
सोनू सूद की बहन मालविका ने 10 जनवरी को कॉन्ग्रेस पार्टी जॉइन कर ली. उन्होंने काफी पहले राजनीति में आने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी फाइनल नहीं हुई थी. सोनू ने ट्वीट कर अपनी बहन को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि वो बिना किसी पॉलिटिकल डिस्ट्रैक्शन के लोगों की मदद करना ज़ारी रखेंगे.